झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : खेतड़ी नगर के आजाद मार्केट में रविवार को राजेश पायलट की 23वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान मदन लाल गुर्जर थे, जबकि अध्यक्षता चौधरी शमशेर सिंह ने की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों ने राजेश पायलट की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान मदनलाल गुर्जर ने कहा कि राजेश पायलट किसानों के मसीहा थे। उन्होंने किसानों के लिए संसद और सदन के बाहर भी आवाज उठाई थी। किसानों के लिए जो सुविधाएं आज मिल रही है, वो उन्हीं की देन थी। उनकी कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं होता था। उन्होंने जो कहा वह करके दिखाया है। किसान नेता राजेश पायलट ने किसानों की दशा को देखते हुए खेती में नए अवचार करने को लेकर महत्वपूर्ण सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर प्रयास किए थे। खेती में नई तकनीकी आधारित कार्य होने में राजेश पायलट ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर राजेश पायलट को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर झंडू राम, बनवारी लाल, इंद्राज सिंह, पूर्ण ठेकेदार, ओमप्रकाश, मुकेश, सूबेदार सुबे सिंह, अमर सिंह कसाणा, श्योचन्द मणकस, विजेंद्र, हीराचंद सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।