सीकर-फतेहपुर : बेटे की सगाई से कुछ घंटे पहले ही एक्सीडेंट में मां की मौत हो गई और परिवार के छह घायल हो गए। महिला की देवरानी और देवर ने भी दम तोड़ दिया। परिवार के 35 लोग तीन गाड़ियों से सगाई में शामिल होने जा रहे थे। सबसे आगे चल रही वैन को सामने से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। हादसा सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में रविवार दोपहर करीब एक बजे फतेहपुर के जयपुर-बीकानेर हाईवे पर हरसावा गांव के पास गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के सामने हुआ। हादसे में मां रहमत बानो (60) पत्नी अब्दुल हमीद ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, रहमत की देवरानी माफिया (55) पत्नी नजमुद्दीन और देवर आरिफ (40) पुत्र नूर मोहम्मद की भी मौत हो गई।
फतेहपुर सदर थानाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया तीन गाड़ियों में सवार होकर एक ही परिवार के 35 लोग तयूम पुत्र अब्दुल हमीद की सगाई के लिए सीकर जा रहे थे। आगे चल रही वैन में परिवार के नौ लोग सवार थे। हरसावा गांव के पास सामने से आ रहे अनकंट्रोल डंपर ने वैन को टक्कर मार दी। टक्कर से वैन क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार माफिया (55) की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को राजकीय धानुका उप जिला अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां चार लोगों को गंभीर हालत में सीकर रेफर कर दिया गया है। जिनमें से रहमत बानो और आरीफ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सीकर जिला अस्पताल में जुबेदा पत्नी हाजी अहमद, खुशी पुत्री अब्दुल हमीद गंभीर हालत में भर्ती है। वहीं, चार अन्य घायल रिजवाना, सिमरन, फैजान, नसीम बानो का फतेहपुर के ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है।
महिला के देवर आबिद ने बताया-परिवार के सभी 35 लोग लोग तीन गाड़ियों में सवार थे। आगे वैन और पीछे दो क्रूजर गाड़ियां चल रही थीं। तभी सामने से लहराता हुआ डंपर आया। गाड़ी में हम बात कर ही रहे थे कि ये डंपर वाला किसी को मारेगा। इतनी ही देर में डंपर आगे चल रही वैन में आ घुस गया। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मृतक माफिया के जेठ के लड़के की आज सगाई थी। जिस लड़के की सगाई थी वह लड़का पीछे वाली गाड़ी में था।
डंपर लेकर ड्राइवर फरार, पुलिस पकड़ा
थानाधिकारी कृष्ण ने बताया- टक्कर मारने के बाद डंपर मौके से बीकानेर रोड की तरफ फरार हो गया जिसे पुलिस ने नाकाबंदी करके पकड़ लिया। डंपर को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं हादसे की सूचना के बाद ट्रोमा सेंटर में सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए।