जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
नीमकाथाना/झुंझुनूं : युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद पर पीएचडी व देश – विदेश में शोधकार्य करने वाले और उनके विचारों का प्रचार-प्रसार करने का बीड़ा उठाने वाले जिले के भीमसर गांव के युवा लेखक व चिन्तक डॉ. जुल्फिकार ने आज मुख्यमंत्री सलाहकार, खेतड़ी विधायक व पूर्व ऊर्जा, उच्च शिक्षा, जलदाय व सूचना संचार मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह को उनके 77 वे जन्मदिन पर उनके निज निवास नीमकाथाना में फोटो व स्वामीजी का कैलेण्डर भेंट किया व उनसे केक कटवा कर बधाई दी।
कैलेण्डर में स्वामीजी के पद-स्पर्श से पवित्र हुए स्थान अलवर, जयपुर, किशनगढ, अजमेर, माउंट आबू, खेतड़ी व जोधपुर आदि स्थानों को राजस्थान में 316 दिन की प्रवास-यात्राओं को राजस्थान के मानचित्र में दर्शाया गया हैं। फोटो में उनके व्यापक जीवन से संबंधित मिलनसार, मधूरभाषी, नितान्त व्यवहारिक शिक्षित और खेतड़ी विकास के कार्यों का वर्णन किया गया है। आप खेतड़ी क्षेत्र में 46 वषोॅ से राजनीति में सक्रिय हैं। आप राजस्थान कांग्रेस सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हो। आप स्वामी विवेकानंद को आदर्श भी मानते हैं।
इस अवसर पर जुनैद खांन , प्रमोद, मुकेश, सरिता राजबाला सहित अनेक खेतड़ीवासी उपस्थित थे।