चूरू : चाकू की नोक पर मां-बेटी से रेप की कोशिश:रात को जबरन घर में घुस आए 3 आरोपी, शोर सुनकर परिचित ने छुड़ाया

चूरू : चूरू शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में 40 वर्षीय महिला और उसके 16 वर्षीय नाबालिग बेटी से चाकू की नोक पर रेप करने की कोशिश का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने शनिवार रात को महिला थाने में 3 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

महिला थाना प्रभारी इंद्रलाल महर्षि ने बताया कि थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 40 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दी कि वह शादी समारोह में रोटियां बनाने का काम करती है। 9 जून को वह और उसकी 16 साल की बेटी घर पर अकेली थी। तभी मौका पाकर बाबूलाल, सोनू और जैकी उसके घर में घुस गए। इस दौरान बाबूलाल ने उसे पकड़ कर गंदी हरकतें शुरू कर दी। उसने शोर मचाया तो सोनू ने उसका मुंह बंद कर दिया और चाकू दिखाकर उसके साथ रेप करने की कोशिश की। शोर सुनकर उसकी नाबालिग बेटी चिल्लाने लगी तो बाबूलाल ने उसकी बेटी को पकड़ लिया। इस दौरान उनका परिचित व्यक्ति वहां आ गया। जब वह घर में आने लगा तो जैकी ने हाथ में सरिया लेकर रोकने की कोशिश की, लेकिन कमरे में हो रहा शोर सुनकर वह अंदर आ गया और उनको छुड़ाया।

13°C
Bewölkt
Weather Data Source: halle.wetter-heute.org/
Light
Dark