जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-नवलगढ़ : कस्बे के एम आर मुरारका पार्क में किसान नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की 23 पुण्यतिथि को मनाया। किसानों के हितों के लिए सदैव तत्पर रहने वाले, किसानों के मसीहा की पुण्यतिथि पर विभिन्न संगठनों के लोगों ने याद किया । उनके चित्र पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। युवा पार्षद कांग्रेस नेता लोकेश जांगिड़ ने साथियों के साथ राजेश पायलट की पुण्यतिथि मनाई। उनके चित्र पर फूल माला अर्पित की और श्रद्धांजलि दी । लोकेश जांगिड़ ने राजेश पायलट को याद करते हुए कहा कि उनका एक सपना था कि जब तक किसान और गरीबों के बच्चे पढ़-लिखकर आगे नहीं बढ़ेंगे। तब तक देश का विकास संभव नहीं है।
इस मौके पर वरिष्ठ पार्षद आरिफ चौहान, पार्षद विजय वाल्मीकि, राजकीय महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील गुर्जर, प्रदीप शर्मा, राकेश नागौरा, संजय झाझडिया, जुनेद तगाला, आदिल खत्री, फिरोज, रमजान का जी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।