झुंझुनूं : GST टीम की दो फर्मों पर कार्रवाई:25 लाख की गलत इनपुट टैक्स क्रेडिट लिया, फर्जी फर्म पकड़ी

झुंझुनूं : गलत इनपुट टैक्स क्रेडिट लिए जाने के मामले में स्टेट जीएसटी झुंझुनूं की टीम ने दो फर्मों पर सर्वे की कार्रवाई की। संयुक्त आयुक्त सुनील मील ने बताया कि टीम ने झुंझुनूं व चिड़ावा स्थित दो फर्मों पर सर्वे किया गया। उन्होंने बताया कि रीको औद्योगिक क्षेत्र, चिड़ावा स्थित एक निर्यातक कम्पनी व मण्डावा मोड झुंझुनूं स्थित एक फूड सेवा प्रदाता फर्म पर यह कार्रवाई की गई। जांच में प्रथम दृष्टया दोनों ही फर्मों ने 25 लाख रुपए का गलत इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ लिया जाना पाया गया है।

दोनों फर्मों को जांच के लिए लेखा- पुस्तकें व अन्य प्रासंगिक रिकॉर्ड प्रस्तुत करने के लिए सम्मन जारी किए गए हैं। रिकॉर्ड प्रस्तुत किए जाने के बाद रिकॉर्ड की ऑडिट व जांच की जाएगी। जांच में जो भी अनियमितताएं सामने आएंगी। इस पर जीएसटी. प्रावधानों के अनुसार टैक्स व शास्ति आरोपण की कार्रवाई की जाएगी। टीम में सहायक आयुक्त कुसुम चाहर व राज्य कर अधिकारी शक्ति सिंह शामिल रहे।

अजाड़ी कलां में फर्जी फर्म पकड़ी

अजाड़ी कलां गांव में संचालित एक फर्जी फर्म को भी पकड़ा गया है। इसमें करीब 30 लाख का फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट अन्य व्यापारियों को पास किया गया है। फर्म के पंजीयन को तुरन्त प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। जिन फर्मों को इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ लिया है। उनके क्रेडिट को ब्लॉक कर राजस्व वसूली की कार्रवाई के लिए क्षेत्राधिकारियों को लिखा गया है। गौरतलब रहे कि पहले भी जिले में मलसीसर एवं बास बुडाना में दो फर्जी फर्मों को पकड़ा था।

Web sitesi için Hava Tahmini widget