झुंझुनूं-खेतड़ी(बबाई) : 25 जिलों में जाकर आ चुका, सरकार रिपीट होगी, वादा करता हूं, अब से बेहतर योजनाएं लाएंगे-गहलोत

झुंझुनूं के बबाई में सभा

झुंझुनूं-खेतड़ी(बबाई) : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार बदलने से विकास कार्य रुक जाते हैं। लेकिन इस बार मैं पच्चीस जिलों में जाकर आ चुका, ऐसा लग रहा है सरकार रिपीट होगी। आपसे वादा करता हूं, इस बार से भी बेहतर योजनाएं लेकर आएंगे। खेतड़ी उपखंड के बबाई गांव में शुकवार दोपहर बाद विकास कार्यों के शिलान्यास, लोकार्पण व महंगाई राहत शिविर अवलोकन में मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार सरकार नहीं बनने के कारण विकास रुक जाता है। पिछली बार रिफाइनरी सहित अनेक बडे कार्य अटक गए थे। अड़तीस हजार करोड़ की लागत वाली रिफाइनरी समय पर नहीं बनने के कारण उसकी लागत 72 हजार करोड़ रुपए हो गई। भाजपा वालों के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। मोदी व अमित शाह आएंगे। आपको झांसा देंगे। जाति व धर्म के नाम लड़ाने का प्रयास करेंगे। जनता को गुमराह करेंगे। आप उनके झांसे में नहीं आएं। वे झूठे वादे करते हैं। चुनावों में जनता माई बाप होती है। हमारी सरकार रिपीट होगी, हर वर्ग के लिए पहले से बेहतर योजनाएं लेकर आएंगे। बेहतर कार्य होंगे। इस बार तो कर्मचारी भी खुश हैं।

हमने गुर्जरों को एक डंडा भी नहीं मारा – गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा ने गुर्जर समाज के 72 लोगों को गोली से मरवा दिया था। मैंने समझौता वार्ता के लिए डॉ. जितेन्द्र सिंह को रेल की पटरियों पर भेजा। शांति से वार्ता की। गुर्जर समाज के एक भी व्यक्ति को हमारी पुलिस ने डंडा तक नहीं मारा। डॉ. जितेन्द्र सिंह के कारण ही खेतड़ी में हिमालय का मीठा पानी आ सका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके विधायक ने जो भी मुझसे मांगा, मैंने दिया है। आगे भी देता रहूंगा।

पूरी बिजली फ्री मिलेगी: डोटासरा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अगली बार हमारी सरकार बनेगी। घरेलू व कृषि के लिए पूरी बिजली फ्री दी जाएगी। यूनिट की कोई सीमा नहीं रहेगी। भाजपा देश में नफरत फैला रही है। प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने का झांसा दिया था, लेकिन यह आय आधी रह गई। उनकी योजना किसानों के लिए बल्कि अडानी व अम्बानी के लिए बनती है। राजस्थान में भाजपा नेताओं की हालत दो हजार के नोट जैसी हो गई है। उनको अब कोई पूछ नहीं रहा।

पहला टिकट गहलोत ने दिलवाया था: जितेन्द्र सिंह

वहीं सभा में डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि खेतड़ी में मुझे उप चुनाव में सबसे पहला टिकट अशोक गहलोत की सिफारिश से ही मिला था। खेतड़ी के शेष गांवों को भी दिवाली तक मीठा पानी मिलने लग जाएगा। बबाई में रीको औ्द्योगिक क्षेत्र खुलने से हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। पैंथर सफारी होने से पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार मिलेगा।

झलकियां

  • सभा के लिए खेतड़ी के बबाई क्षेत्र को चुना। यहां गुर्जर व माली समाज का बाहुल्य है।
  • मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एमडी चोपदार ने अपने भाषण की शुरुआत राम राम सा कहकर की, समापन पर भी राम राम सा बोले।
  • खेतड़ी के ही टीबा गांव में सचिन पायलट आए थे, तब परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला नहीं गए थे, लेकिन आज खेतड़ी में गहलोत की सभा में मंच पर रहे।
  • पायलट समर्थकों की नारेबाजी को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात रहा, लेकिन किसी ने पायलट का नाम नहीं लिया। काले कपडे़ गेट पर रखवा लिए।
  • सैनिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा को छोड़कर जिले के कांग्रेस के सभी विधायक मंच पर रहे।
  • गहलोत ने दो बार कलक्टर को मंच पर बुलाया।
  • मुख्यमंत्री के सम्बोधन के दौरान माइक में दो बार व्यवधान आया।

देश के हर गरीब को पेंशन मिले

गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ऐसा एक्ट लाना चाहिए कि देश के हर गरीब को पेंशन मिले। केन्द्र सरकार ने विकास दर जारी की है, इसमें आंध्रप्रेदश पूरे देश में पहले व राजस्थान दूसरे नंबर पर है। इससे लग रहा है कि राजस्थान कितना तेजी से विकास कर रहा है।

स्मृति ईरानी राजस्थान से ले जाए सिलेंडर -रंधावा

कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि जिस देश का राजा व्यापारी हो जाए वहां किसानों व गरीबों की सुनवाई नहीं होती। कांग्रेस ने अमीर का नहीं गरीब का साथ दिया। देश में पाकिस्तान से ड्रोन से हथियारों व ड्रग्स की तस्करी हो रही है, लेकिन सरकार उसे रोकने में नाकाम है। उनके पास लड़ने की ताकत नहीं है। स्मृति ईरानी गले में प्याज की माला पहनती थी, बैलगाड़ी पर सिलेंडर लेकर जाती थी, मैं उसे कहता हूं राजस्थान आकर सौ सिलेंडर ले जाए, यहां हम पांच सौ रुपए में सिलेंडर दे रहे हैं। रंधावा ने कर्मचारियों से कहा कि मैैं आपको कह रहा हूं, अगर भाजपा सरकार आ गई तो आपकी ओल्ड पेंशन स्कीम बंद हो जाएगी।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget