सीकर : सीकर व झुंझुनूं के पार्टी पदाधिकारियों की संयुक्त मीटिंग सीकर के सर्किट हाउस में महरौली दिल्ली विधायक नरेश यादव के नेतृत्व में हुई जिसमें सीकर के पदाधिकारी वह झुंझुनू के पदाधिकारी विजेंद्र सिंह डोटासरा हरपाल जाखड़ राजेंद्र मावर इंजीनियर इमरान खान पठान इंजीनियर प्रवीण कृष्णय्या मोहम्मद यूनुस रंगरेज हीरालाल सैनी उपस्थित रहे।
आम आदमी पार्टी के राजस्थान के सह प्रभारी महरौली दिल्ली विधायक नरेश यादव 1 दिन के पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद के लिए झुंझुनूं सर्किट हाउस में 4 जून 2023 को 10:00 बजे पहुंच रहे हैं। इनमें उनके कार्यक्रमों की रूपरेखा अनुसार दोपहर 12:00 प्रेस कॉन्फ्रेंस सर्किट हाउस में होगी । दोपहर 3:00 से 5:00 बजे तक जिला के कार्यकर्ताओं से मीटिंग एवं नए कार्यकर्ताओं को जॉइनिंग का कार्यक्रम होगा।
शाम 6:00 बजे विशाल तिरंगा यात्रा गांधी चौक झुंझुनूं से शहीद स्मारक होगी जिला अध्यक्ष शुभकरण महला ने बताया की जिले के पदाधिकारी व प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।