झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के डुमौली खुर्द में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों ने भट्ठा संचालक पर मजदूरी के रुपए मांगने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। विरोध में मजदूरों ने शनिवार को सिंघाना सर्किल पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों से समझाइश कर रास्ते को सुचारु रुप से चालू करवाया गया। अलीगढ़ निवासी मजदूर रामेश्वर ने बताया कि पिछले आठ महीनों से वह डूमौली खुर्द के राम ईट भट्ठे पर परिवार के साथ आकर मजदूरी कर रहे हैं। दो दिन पहले जब उन्होंने अपनी मजदूरी के रुपए मांगे तो भट्ठा संचालक ओमबीर, कुलदीप व अन्य ने मारपीट कर रुपए देने से मना कर दिया। जिसके बाद उन्होंने वापस अपने गांव जाने के लिए कहा तो भट्ठा संचालक उन्हें गांव भी नहीं जाने दे रहा है।
इस बात को लेकर उन्होंने जमादार धर्मेंद्र को मौके पर बुलाया और भट्ठा संचालक से रुपए दिला कर उन्हें घर भेजने की बात कही तो भट्ठा संचालकों ने उन्हें रुपए भी नहीं दिए तथा मजदूर शरीफ वह उसके परिवार के लोगों के साथ मारपीट कर दी। उन्होंने बताया कि जब वह भट्ठा संचालक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट देने आए तो पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की। जिससे परेशान होकर उन्होंने सिंघाना सर्किल पर रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। सड़क जाम करने की सूचना पर सिंघाना व खेतड़ी नगर पुलिस मौके पर पहुंची तथा विरोध कर रहे मजदूरों से समझाइश करने का प्रयास किया। इस दौरान मजदूरों ने भट्ठा संचालकों पर कार्रवाई करने व उनकी मजदूरी के रुपए दिलाने की मांग की।
पुलिस ने मजदूरों से काफी देर समझाइश करने के बाद जाम खुलवा कर रास्ते को सुचारु रुप से चालू करवाया। इस दौरान पुलिस ने जमादार धर्मेंद्र व जमादार राम सिंह को पुलिस के साथ उलझने पर शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया । थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि इस संबंध में ईंट भट्टा संचालक को बुलाया गया है। मजदूरों की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट के बाद मारपीट करने के मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।