RBSE दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी:95.70 प्रतिशत रहा रिजल्ट, बेटियों ने मारी बाजी, 96.74 रहा बेटियों का रिजल्ट

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2023 की माध्यमिक, माध्यमिक व्यावसायिक शिक्षा, प्रवेशिका परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया। इस साल का रिजल्ट 90.49 प्रतिशत रहा है, यह पिछले साल से करीब 7.6 प्रतिशत ज्यादा है।

इस साल भी छात्राओं ने बाजी मारी है और उनका रिजल्ट 91.3 प्रतिशत रहा। वहीं, छात्रों का रिजल्ट 89.78 रहा है। करौली जिले के हिंडौनसिटी के कांचरोली के सेंट फ्रांन्सिस सेकेंडरी स्कूल के छात्र लक्ष्य चतुर्वेदी ने 99.50 प्रतिशत अंक हासिल कर संभवत: प्रदेश में टॉप किया है।

इसी तरह झुंझुनूं की दीक्षा चौधरी और जयपुर की गौरांगी यादव ने 99% अंक हासिल किया है। जिलेवार प्रदर्शन के अनुसार झुंझुनूं पहले नंबर पर जबकि कोटा सबसे पिछड़ा जिला रहा है।

यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। वहीं, बोर्ड की तरफ से अभी टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की गई है।

3351 छात्र-छात्राओं के सप्लीमेंट्री आई

जयपुर के शिक्षा संकुल में रिजल्ट जारी करने के शिक्षा मंत्री ने सभी छात्रों को बधाई दी है। इस साल माध्यमिक व व्यावसायिक शिक्षा परीक्षा के लिए 10 लाख 66 हजार 300 तथा प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7134 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गए थे।

इसमें से कुल 9 लाख 41 हजार 857 स्टूडेंट पास हुए हैं। इनमें 4 लाख 21 हजार 682 स्टूडेंट फर्स्ट डिवीजन, 3 लाख 77 हजार 251 स्टूडेंट सेकेंड डिवीजन और 1 लाख 42 हजार 887 स्टूडेंट थर्ड डिवीजन पास हुए। 3351 छात्र-छात्राओं के सप्लीमेंट्री आई है।

एक भी सब्जेक्ट का रिजल्ट 100 प्रतिशत नहीं

इस बार के सब्जेक्ट अनुसार रिजल्ट देखें तो किसी का भी रिजल्ट 100 प्रतिशत नहीं रहा। हिंदी का परिणाम 97.58 प्रतिशत रहा। इसी तरह अंग्रेजी 96.66, साइंस 93.95, सामाजिक विज्ञान 96.27, गणित 95.00 और संस्कृत का 97.72 प्रतिशत रहा। इसके अलावा अन्य सब्जेक्ट का रिजल्ट भी शत प्रतिशत नहीं था।

झुंझुनूं जिले के हजारों स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हो चुका है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज कक्षा दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। झुंझुनूं जिले का रिजल्ट इस बार 95.70 प्रतिशत रहा है। जिले में कुल 30915 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

Aksha Khan D/o जाकिर खान के 10th मे 91.67 पर्सेंट

विधार्थी का नाम प्राची पिता का नाम नरेश कुमार माता का नाम सुनीता कुमारी प्रतिशत 98.17
विधार्थी का नाम प्राची पिता का नाम नरेश कुमार माता का नाम सुनीता कुमारी प्रतिशत 98.17
हेमलता पुत्री अशोक कुमार, प्रतिशत 91.50
आइशा पुत्री इलियास, प्रतिशत 95%
विद्यार्थी का नाम भावना नायक पिता रामावतार माता संगीता प्रतिशत 97.33
विद्यार्थी का नाम भावना नायक पिता रामावतार माता संगीता प्रतिशत 97.33
विधार्थी का नाम अभिषेक पिता का नाम रणधीर सिंह माता का नाम पूनम देवी प्रतिशत 96.33
विधार्थी का नाम अभिषेक पिता का नाम रणधीर सिंह माता का नाम पूनम देवी प्रतिशत 96.33
विधार्थी का नाम कंचन कँवर पिता का नाम विक्रम सिंह शेखावत माता का नाम मौसम कँवर प्रतिशत 94.67
विधार्थी का नाम कंचन कँवर पिता का नाम विक्रम सिंह शेखावत माता का नाम मौसम कँवर प्रतिशत 94.67
विधार्थी का नाम हर्षिता पिता का नाम संजय शर्मा माता का नाम कविता प्रतिशत 91.00
विधार्थी का नाम हर्षिता पिता का नाम संजय शर्मा माता का नाम कविता प्रतिशत 91.00
छात्रा कल्पना पिता जयवीर जांगिड़ माता सुनिता देवी प्रतिशत - 92.33
छात्रा कल्पना पिता जयवीर जांगिड़ माता सुनिता देवी प्रतिशत – 92.33
मंजीता पिता का नाम संदीप माता का नाम अनीता प्रतिशत 96
मंजीता पिता का नाम संदीप माता का नाम अनीता प्रतिशत 96
तनु पिता का नाम सुनील माता का नाम सुधा देवी 95.17
तनु पिता का नाम सुनील माता का नाम सुधा देवी 95.17
कनिष्का झीरवाल पिता का नाम जगमोहन मीणा,माता का नाम सुनीता देवी प्रतिसत 94.33
कनिष्का झीरवाल पिता का नाम जगमोहन मीणा,माता का नाम सुनीता देवी प्रतिसत 94.33
साहिल कुमार पुत्र सुभाष चंद्र माता का नाम सुमेर देवी प्रतिसत 92.83
साहिल कुमार पुत्र सुभाष चंद्र माता का नाम सुमेर देवी प्रतिसत 92.83
अनिल कुमार पुत्र मनोज कुमार प्रतिसत 95.83
अनिल कुमार पुत्र मनोज कुमार प्रतिसत 95.83
माही शेखावत पुत्री संजय शेखावत गांव- छापड़ा प्रतिसत 91.33
माही शेखावत पुत्री संजय शेखावत गांव- छापड़ा प्रतिसत 91.33
छात्रा का नाम चंचल पिता का नाम सुधीर पुनिया प्रतिशत 92.67
छात्रा का नाम चंचल पिता का नाम सुधीर पुनिया प्रतिशत 92.67

परीक्षा में इस बार 18442 लड़के और लड़कियां 14632यानि कुल 33074 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। जिसमें से 17875 लड़के और 14430 लड़कियां परीक्षा में शामिल हुए। बात करें यदि लड़कों की तो 9217 लड़के फर्स्ट, 5956 सेकंड,1779 थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं। जबकि 4 लड़के केवल पास हुए हैं।

छात्रा का नाम आदिति पिता का नाम कबूल सिंह प्रतिशत 92.83
छात्रा का नाम आदिति पिता का नाम कबूल सिंह प्रतिशत 92.83
छात्रा का नाम आसा राम पिता का नाम प्रेम लाल गुर्जर प्रतिशत 95.33
छात्रा का नाम आसा राम पिता का नाम प्रेम लाल गुर्जर प्रतिशत 95.33

 

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट- rajresults.nic.in पर जाएं।
  • स्टेप 2: राजस्थान बोर्ड एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अपना रोल नंबर यहां एंटर करें।
  • स्टेप 4: राजस्थान बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • स्टेप 5: रिजल्ट को डाउनलोड कर लें।
  • स्टेप 6: रिजल्ट का प्रिंट जरूर निकाल लें।

इस तरह से परीक्षा में कुल 16956 लड़के पास हुए। लड़कों का रिजल्ट प्रतिशत 94.86 प्रतिशत रहा। वहीं 9518 लड़कियां फर्स्ट , 3684सेकंड और 757 लड़कियां थर्ड डिवीजन से पास हुई है। इस तरह 13959 लड़कियां परीक्षा में पास हुई है। जिनका रिजल्ट प्रतिशत 96.74 प्रतिशत रहा है। राजस्थान में झुंझुनूं जिला रिजल्ट के मामले में प्रथम स्थान पर रहा है।

90 प्रतिशत से ज्यादा लाने वाले भेजें अपनी डिटेल

90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट्स की फोटो जनमानस शेखावाटी पर पब्लिश होगी। इसके लिए फोटो सहित पूरी जानकारी 8696233333 पर वाट्सऐप करनी होगी होगी। झुंझुनूं जिले के स्टूडेंट अपनी फोटो, मार्कशीट की कॉपी के साथ माता-पिता, स्कूल, गांव-शहर का नाम ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजना होगा। इसके साथ स्टूडेंट्स के माता पिता क्या करते है, यह भी बताना होगा। ये नंबर जनमानस शेखावाटी से संबंधित रिपोटर्स के हैं। ध्यान रहे, बोर्ड से जुड़ी किसी अन्य तरह की जानकारी के लिए इन नंबरों पर कॉल-मैसेज ना करें। इन नंबरों पर सिर्फ फोटो पब्लिश से संबंधित डिटेल दे।

यह जनमानस शेखावाटी पर पब्लिश किया जाएगा। हमारा नंबर है +नीलेश मुदगल- 8561883111 , अंसार मुज़्तर – 9950944722

स्टूडेंट का नाम- पिता का नाम- माता का नाम प्रतिशत- स्कूल का नाम-

Web sitesi için Hava Tahmini widget