झुंझुनूं-बुहाना : बुहाना में पानी की समस्या से परेशान लोग:जल के लिए जनता आंदोलन, 25 दिन तक गांव-ढाणियों में होगा सत्याग्रह

झुंझुनूं-बुहाना : बुहाना तहसील में हो रही पानी की समस्या को लेकर सत्याग्रह ‘जल के लिए जनता आंदोलन’ में शुक्रवार को बड़बर पंचायत में आम सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को जल आंदोलन में भाग लेकर अपनी लड़ाई को सफल बनाने का आह्वान किया गया।

नौरंग डांगी ने बताया कि क्षेत्र के गांव-ढाणियों में पानी की सबसे बड़ी समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यदि इसका कोई सही समाधान नहीं निकला तो आने वाले समय में भारी संकट का सामना करना पड़ेगा। विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने पानी के मुद्दे पर चुनाव जीतकर चले जाते हैं, लेकिन जनता को पानी पिलाने का वादा भूल जाते हैं। जब चुनाव आने लगते हैं तब फिर से पानी का मुद्दा जनता के सामने रख देते हैं। इस तरह की राजनीति से विधानसभा क्षेत्र के लोगों को पानी को लेकर तरसाकर मारने का काम यहां के जनप्रतिनिधि कर रहे हैं।

डांगी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव-गांव, ढाणी में सत्याग्रह जल के लिए जनता आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पेयजल की समस्या को लेकर राज्य सरकार की ओर से पूर्व में क्षेत्र को डार्क जोन में घोषित किया जा चुका है, लेकिन पेयजल की समस्या के समाधान को लेकर सरकार की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। पूर्व में भी यमुना नहर के समझौते को लेकर कवायद शुरू की गई थी, लेकिन यमुना नहर का पानी सीमावर्ती गांवों से कुछ दूरी पर ही आकर रुक जाने के बाद आज तक सरकार की ओर से पानी को लेकर कोई बेहतर प्रयास नहीं किया गया। राज्य सरकार की ओर से कोई महत्वपूर्ण कदम नहीं उठाए जाने से यहां के लोगों को पड़ोसी राज्य से पानी लाकर अपना गुजारा करना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि जल सत्याग्रह लगातार 25 दिनों तक गांव-गांव ढाणियों में जाकर पानी की किल्लत की समस्या को लेकर अलख जगाने का काम किया जाएगा। इसके बाद बुहाना तहसील में विशाल बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिसमें विधानसभा क्षेत्र के समस्त गांव से ग्रामीण शामिल होंगे तथा उपखंड स्तर पर ज्ञापन दिया जाएगा।

>
Pozega
25 ožu.
14°C
26 ožu.
16°C
27 ožu.
11°C
28 ožu.
9°C
29 ožu.
12°C
30 ožu.
11°C
31 ožu.
12°C
>
Pozega
25 ožu.
14°C
26 ožu.
16°C
27 ožu.
11°C
28 ožu.
9°C
29 ožu.
12°C
30 ožu.
11°C
31 ožu.
12°C
Weather for the Following Location: Pozega map, Croatia
Light
Dark