झुंझुनूं : जिले में इस बार भी मचेगी खेलों की धूम 23 जून से शुरु होंगे ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं :  जिले में इस बार भी राजीव गांधी ग्रामीण ओलिपिक खेल और शहरी ओलंपिक खेल बड़े स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। इन खेलों से युवा खेल से जुड़ेंगे और युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा। जिला कलक्टर डॉ खुशाल ने इस संबंध में अधिकारियों को अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं की ऊर्जा सकारात्मक दिशा में मुड़ेगी। यह खेल 23 जून से शुरु होंगे। 23 जून से 28 जून तक ग्राम पंचायत स्तरीय खेल आयोजित होंगे। यहां से विजेता टीमें व खिलाड़ी ब्लॉक स्तर पर 1 जुलाई से 6 जुलाई तक खेलेंगे। ब्लॉक स्तर पर विजेता रही टीमें व खिलाड़ी 2 अगस्त से 6 अगस्त तक जिला स्तर पर खेलेंगे। जिला स्तर पर विजेता टीम व खिलाड़ी 29 अगस्त से 1 सितंबर तक राज्य स्तर पर खेलेंगे।

यह खेल होंगे आयोजित:

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में शूटिंग बॉल केवल बालक वर्ग के लिए, रस्साकशी और खो-खो केवल बालिका वर्ग के लिए, वहीं टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता, फुटबाल, वॉलीबाल, कबड्डी बालक और बालिका दोनों वर्गों के लिए आयोजित होंगे। राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों में फुटबाल केवल बालक वर्ग के लिए, खो-खो केवल बालिका वर्ग के लिए, वहीं टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता, बास्केटबॉल, वॉलीबाल, कबड्डी बालक और बालिका दोनों वर्गों के लिए आयोजित होंगे। शहरी ओलंपिक में एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी।

ऐसे करवाएं रजिस्ट्रेशन:

इन खेलों में रजिस्ट्रेशन करवाना बेहद आसान है। कोई भी व्यक्ति अपने स्वयं के मोबाईल, लैपटॉप से या नजदीकी ई-मित्र केंद्र से रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। इसके लिए सबसे पहले www.rajolympic.rajasthan.gov.in वेबसाईट खोलनी होगी। इस पर प्लेयर रजिस्ट्रेशन के 2 ऑप्शन होंगे, जिनमें से 1 राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल व दूसरा राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए होगा। इस पर क्लिक करने के बाद बताना होगा कि आप व्यक्तिगत खेलने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं या टीम का। व्यक्तिगत रजिस्ट्रेशन की स्थिति में दूसरे स्टेप में परिवार के जन आधार नंबर डालने होंगे, जिससे परिवार का डाटा खुल जाएगा। इसके बाद जिसे खेलना है, उस व्यक्ति का चयन करेंगे। इसके बाद जिला, पंचायत समिति, मोबाईल नं, खेल इत्यादि की जानकारी भरनी होगी। इसके बाद सबमिट करना होगा। जिसके बाद मोबाईल नं. पर रजिस्ट्रेशन नंबर आएगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget