झुंझुनूं : जिला कलेक्टर ने महंगाई राहत कैंपों का किया औचक निरीक्षण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : जिला कलक्टर डॉ खुशाल ने गुरुवार को जिले में चल रहे विभिन्न महंगाई राहत शिविरों का औचक निरीक्षण किया। अलसीसर के कंकड़ेऊ में चल रहे महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांव के संग अभियान में उन्होंने विभाग बार अधिकारियों से सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ली एवं निर्देश दिए कि अधिक से अधिक ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाए। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी भेंट किये । उन्होंने कैंप में आने वाले सभी ग्रामीणों को का रजिस्ट्रेशन करने एवं रिकॉर्ड संधारण करने के निर्देश दिए । उन्होंने कंकड़ेऊ के पंचायत भवन का निरीक्षण किया ।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, मलसीसर एसडीएम हवाई सिंह यादव, तहसीलदार कमलदीप पूनिया मौजूद रहे।

जिला कलेक्टर ने बिसाऊ के तहसील कार्यालय एवं नगर पालिका में चल रहे स्थाई शिविर का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से संवाद किया एवं मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किये। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, तहसीलदार सुभाष कुलहरि, बिसाऊ नगर पालिका अध्यक्ष मुस्ताक खा, ईओ द्वारका प्रशाद मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget