झुंझुनूं-चिड़ावा : चिड़ावा शहर की खेतड़ी रोड पर एक किराना दुकानदार को हरियाणा की गैंग का हवाला देते हुए अज्ञात ने वाट्स एप कॉल के जरिए तीस लाख की रंगदारी मांगी है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से ले कर फिलहाल जांच में जुटी है। धमकी के बाद शहर के व्यापारियों में भय बना हुआ है। व्यापारियों ने आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।
वाट्स एप पर किए धमकी भरे मैसेज
इस संदर्भ में किराना दुकानदार कमल ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में लिखा है कि वो शहर के वार्ड 11 निवासी है। रात को दस बजकर 46 मिनट पर वाट्स अप कॉल आई। जिस पर अगले ने बोला कि वो हरियाणा की मुखा गुर्जर गैंग का गैंगस्टर है। उसने तीस लाख रुपए की रंगदारी मांगी। रंगदारी नहीं देने पर चार जून को उसको और परिजनों को जान से मारने और हाथ पैर तोड़ने की धमकी दी।
दुकानदार के पास सुबह वाट्स एप मैसेज भी किया
रात में आए कॉल को दुकानदार ने इग्नोर कर दिया और फिर मोबाइल का इंटरनेट बंद कर सो गया। सुबह दुकानदार ने जब मोबाइल का नेट ऑन किया तो उस पर धमकी भरे मैसेज आए हुए थे। जिसके बाद दुकानदार अपने परिजनों के साथ पुलिस थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया।
चिड़ावा, पिलानी, सूरजगढ़ और खेतड़ी क्षेत्र हरियाणा बॉर्डर से टच हैं। ऐसे में हरियाणा के बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों का केंद्र राजस्थान के ये इलाके बन रहे हैं। पूर्व में सिंघाना, चिड़ावा और आसपास के इलाकों में ऐसी घटनाएं हो चुकी है। चिड़ावा में वर्ष 2021 में वार्ड 22 के पार्षद अनूप भगेरिया को भी संपत नेहरा गैंग के नाम से धमकी भरा कॉल आया था। जिसके बाद हमला करने आ रहे आरोपी पकड़े गए थे। वहीं सिंघाना में भी एक इलेक्ट्रिक व्यापारी से दुकान के सामने पिस्टल से फायरिंग कर रंगदारी मांगी गई थी।
हरियाणा में सक्रिय है महाकाल गैंग
मुखा गुर्जर की बनाई महाकाल गैंग से काफी संख्या में हरियाणा और राजस्थान के आपराधिक प्रवृति के युवा जुड़े हुए हैं। ये गैंग हरियाणा और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय है। जिस मोबाइल नंबर 9350444864 से धमकी भरी कॉल और मैसेज आए हैं, ये नंबर किसी महिला के नाम से दर्ज दिखाए जा रहे हैं।
इस मामले को लेकर पुलिस महकमा काफी सक्रिय हो गया है। स्थानीय पुलिस डीएसपी के नेतृत्व में नंबरों और लोकेशन के आधार पर जांच कर रही है। वहीं साइबर टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है। बदमाशों का पता लगाने के लिए पुलिस का खुफिया तंत्र भी अपने स्तर पर तफ्तीश में जुटा है।
किराना व्यापारी को धमकी मिलने का मामला सामने आया है। धमकी देने वाला मुखा गैंग का बताया है। पुलिस हर एंगल से इसकी जांच में जुटी है। धमकी देने वाले को शीघ्र पकड़ लिया जाएगा।- इंद्रप्रकाश यादव, सीआई, चिड़ावा