जयपुर : जयपुर में पहलवानों के समर्थन में NSUI का प्रदर्शन:केंद्र सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ, प्रदेश अध्यक्ष बोले- तानाशाही छोड़ें सरकार

जयपुर : पहलवानों के समर्थन में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का सिलसिला शुरू हो गया है। बुधवार को जयपुर में NSUI कार्यकर्ताओं ने बीजेपी मुख्यालय के घेराव की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने NSUI कार्यकर्ताओं को चोमू हाउस सर्किल पर ही रोक दिया। जहां नाराज कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए और केंद्र सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ करने लगे।

इसके कुछ ही देर बाद जैसे ही NSUI कार्यकर्ता फिर से बीजेपी मुख्यालय की ओर बढ़ने लगे पुलिस और NSUI कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। जिसके बाद के पुलिस ने NSUI के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी के साथ ही एक दर्जन से ज्यादा कार्यकताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। NSUI के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार खिलाड़ियों के साथ तानाशाही कर रही है अपनी जायज मांगों को लेकर पिछले लंबे समय से देश के पहलवान शांति प्रिया तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन मोदी सरकार उनकी जायज मांगों को सुनने की जगह उन पर लाठी चार्ज कर उन्हें गिरफ्तार करवा रही है। जो पूरी तरह से गलत है।

चौधरी ने कहा कि NSUI इस पूरे मामले में पहलवानों की मांग का समर्थन करता है। ऐसे में अगर केंद्र सरकार ने जल्द से जल्द पहलवानों की मांगों को पूरा नहीं किया। तो NSUI ही पूरे राजस्थान में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी।

पुलिस ने NSUI प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी समेत एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।
पुलिस ने NSUI प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी समेत एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।

पढ़िए.. इस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ?

  • 18 जनवरी को जंतर-मंतर पर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक के साथ बजरंग पूनिया ने धरना शुरू किया। आरोप लगाया कि WFI के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने महिला पहलवानों का यौन शोषण किया।
  • 21 जनवरी को विवाद बढ़ने के बाद केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों से मुलाकात कर कमेटी बनाई, लेकिन कमेटी की रिपोर्ट आज तक सार्वजनिक नहीं हुई।
  • 23 अप्रैल को पहलवान फिर जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि जब तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं होती, धरना जारी रहेगा।
  • 28 अप्रैल को पहलवानों की याचिका की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण पर छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट में 2 एफआईआर दर्ज की।
  • 3 मई की रात को पहलवानों और पुलिसकर्मियों के बीच जंतर-मंतर पर झड़प हो गई। झड़प में पहलवान राकेश यादव व विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत और 5 पुलिस वाले घायल हुए।
  • 7 मई को जंतर-मंतर पर हरियाणा, यूपी, राजस्थान और पंजाब की खापों की महापंचायत हुई। इसमें बृजभूषण की गिरफ्तारी के लिए केंद्र सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया।
  • 21 मई को फिर महापंचायत हुई और इंडिया गेट पर कैंडल मार्च और 28 मई को नए संसद भवन पर महिला महापंचायत करने का फैसला लिया गया।
  • 26 मई को पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 28 मई को वे धरनास्थल से नए संसद भवन तक पैदल मार्च करेंगे।
  • 28 मई को पहलवानों ने नए संसद भवन के सामने महापंचायत के लिए जाने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
  • 29 मई को सारा दिन पहलवान घर पर रहे और मेडल गंगा में बहाने व इंडिया गेट पर आमरण अनशन का फैसला किया।
  • 30 मई को पहलवान हरिद्वार हर की पौड़ी में मेडल बहाने गए। जहां किसान नेता नरेश टिकैत के मनाने पर सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम देकर उन्होंने फैसला टाल दिया।
Web sitesi için Hava Tahmini widget