झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के मुरादपुर की मेघवाल बस्ती में मुख्य रास्ते में जमा गंदा पानी आमजन के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। सड़क पर गंदा पानी जमा होने से राहगीरों का निकलना भी मुश्किल हो जाता है। लोगों का कहना है कि रास्ते को ठीक करने के लिए पंचायत स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे है।
ग्रामीणों ने सोमवार को नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया और रास्ते के लेकर हो रही समस्या के समाधान करने की मांग की। विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि मुरादपुर के मेघवाल बस्ती में वार्ड नंबर दो में पिछले काफी समय से मुख्य रास्ते में गंदा पानी भरा रहता है। बस्ती के घरों का पानी की सही निकासी नहीं होने के कारण आम रास्ते में जमा हो जाता है। ग्रामीणों की ओर से पूर्व में ग्राम पंचायत से नाली का निर्माण कर रास्ते में जमा होने वाले पानी की समस्या के समाधान करने की मांग की जा चुकी है, लेकिन ग्राम पंचायत मामले को लेकर गंभीर नहीं है। जिसको लेकर समस्या से परेशान होकर ग्रामीणों ने उपखंड प्रशासन को भी ग्रामीणों को हो रही समस्या से अवगत करवाया गया था, लेकिन स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से राहगीरों को गंदे पानी से ही गजरना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि मुख्य रास्ते में गंदा पानी जमा होने से आमजन का आवागमन भी बाधित हो रहा है, जिसको लेकर कई बार गुहार लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि हरिजन बस्ती में करीब पांच सौ मीटर की दूरी तक गंदा पानी भरा हुआ है, जिससे मौसमी बीमारियां भी फैलने का भय बना हुआ है। इसके अलावा बरसात के समय पानी की आवक अधिक हो जाने से लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो इस संबंध में उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर धर्मवीर, सतपाल, अमित, राजू, सीताराम, रतनी देवी, सुलोचना देवी, रेखा देवी, गीता देवी, दुर्गा देवी समेत अनेक ग्रामीण मौजूद थे।