झुंझुनूं-खेतड़ी : महिपाल मेघवाल हत्याकांड:पांचवें दौर की वार्ता के बाद धरना समाप्त, 8.25 लाख रुपए की सहायता और बेटे को प्राइवेट नौकरी देने पर बनी सहमति

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के खरखड़ा में हुई महिपाल मेघवाल की हत्या को लेकर चल रहा धरना-प्रदर्शन रविवार शाम को समाप्त हो गया है। प्रशासन और मृतक के परिजनों के बीच चौथे दिन पांचवें दौर की वार्ता के बाद सहमति बन पाई‌। जिसके बाद परिजनों ने राजकीय अजीत अस्पताल के सामने चल रहे धरना स्थल पर आकर धरने पर बैठे लोगों से अपील करते हुए शव का अंतिम संस्कार करने की बात रखी। इसके बाद पुलिस, प्रशासन की मौजूदगी में धरना प्रदर्शन उठाकर महिपाल मेघवाल के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू करवाई गई।

पांचवें दौर की वार्ता के बाद परिजनों और प्रशासन में सहमति बनी।
पांचवें दौर की वार्ता के बाद परिजनों और प्रशासन में सहमति बनी।

एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह ने बताया कि खरकड़ा के महिपाल मेघवाल की 25 मई को आपस में हुई मारपीट के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिसके बाद छह सूत्री मांगों को लेकर मृतक के परिवार और ग्रामीणों की ओर से खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल के सामने धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। प्रशासन की ओर से पहल करते हुए चार दौर की वार्ता की गई, लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई। जिसके बाद चौथे दिन पुलिस थाने में एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह, एसडीएम जय सिंह चौधरी, डीएसपी हजारीलाल खटाना, चिड़ावा डीएसपी सुरेश शर्मा, नवलगढ़ सीआई विनोद सांखला ने परिजनों से पांचवें दौर की वार्ता की। वार्ता में प्रशासन की ओर से दो किस्तों में 8.25 लाख रुपए की परिवार को आर्थिक सहायता, मृतक के बेटे को निजी कंपनी में नौकरी दिलाने का आश्वासन, वारदात के आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद परिजनों की ओर से सहमति जताई गई।

धरने पर बैठे लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर महिपाल मेघवाल को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पुलिस जाब्ते की सुरक्षा में महिपाल मेघवाल के शव को उनके पैतृक गांव खरकड़ा ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget