झुंझुनूं : नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों का आधारभूत प्रशिक्षण जारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल 

झुंझुनूं : झुंझुनू जिले को पंचायती राज विभाग द्वारा कुल 169 ग्राम विकास अधिकारियों में से 154 नवनियुक्त एवं तीन अनुकंपा के तहत नियुक्त कुल 157 ग्राम विकास अधिकारियों को जमुना रिसोर्ट झुंझुनू में 22 मई 2023 से 15 दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें 12 दिवसीय क्लासरूम प्रशिक्षण एवं 3 दिन का क्षेत्रीय भ्रमण द्वारा प्रशिक्षण दिए जाने का प्रावधान है।

शनिवार को प्रशिक्षण के छठे दिन जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी द्वारा पंचायती राज से जुड़े अधिकारी एवं कार्मिकों की प्रशासनिक भूमिका पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रातः काल अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट एवं सहायक विकास अधिकारी राजाराम सैनी द्वारा योगाभ्यास भी करवाया गया।

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा शाला प्रबंधन समिति, मिड डे मील एवं शिक्षा विभाग की अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। सहायक लेखा अधिकारी वीरेंद्र दादरवाल द्वारा प्रशासनिक, तकनीकी, वित्तीय स्वीकृति या उपयोगिता प्रमाण पत्र तथा पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में जानकारी दी गई।

रण सिंह विकास अधिकारी पंचायत समिति चिड़ावा द्वारा ग्राम पंचायत एवं शिक्षा विभाग में समन्वय तथा ग्राम विकास की विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई।सहायक निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग के विजेंद्र सिंह द्वारा विभागीय कार्यप्रणाली एवं योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में ग्राम विकास अधिकारी की भूमिका के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुरारी लाल सैनी सहायक विकास अधिकारी, कपिल देवड़ा डीपीएम भी उपस्थित रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget