झुंझुनूं-सूरजगढ़ : प्रसिद्ध कथावाचिका श्री ऋतु वशिष्ठ आएंगी काजड़ा, छह से करेंगी भागवत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल 

झुंझुनूं-सूरजगढ़ : प्रसिद्ध कथावाचिका श्री ऋतु वशिष्ठ छह जून से काजड़ा गांव में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कथा का वाचन करेगी। जिसकी तैयारियां की जा रही है। कोलकाता प्रवासी महेश शर्मा तथा काजड़ा के धर्मप्रेमी राजेश शर्मा परिवार द्वारा आयोजित इस कथा का आयोजन 6 से 12 जून तक प्रतिदिन शाम तीन से साढ़े छह बजे तक काजड़ा के इंदिरा गांधी पार्क के पास किया जाएगा। राजेश शर्मा व महेश शर्मा ने बताया कि छह जून को गांव के राधाकृष्ण मंदिर से लेकर कथा स्थल तक सुबह नौ बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा के दौरान प्रतिदिन प्रसंग अनुसार भजन और सजीव झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेगी। इसके अलावा श्रीकृष्ण जन्म और रूकमणी विवाह पर विशेष आयोजन किए जाएंगे। समापन पर 12 जून को भंडारे और जागरण का आयोजन किया जाएगा।

तैयारियों में आयोजन समिति के किरण शर्मा, रौनक शर्मा, रोहित शर्मा, बेला शर्मा, अंकुश शर्मा, आयूष शर्मा आदि लगे हुए है। यह भागवत कथा धर्मप्रेमी स्व. बजरंगलाल शर्मा व सुशीलादेवी की स्मृति में हो रही है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget