जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : श्री रानी सती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनू में वर्ष 2023 की सीनियर कला वर्ग बोर्ड परीक्षा में कुल प्रविष्ट छात्राओं में से 38 छात्राएं प्रथम श्रेणी में 22 छात्राएं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई।
विद्यालय प्रधानाचार्य मधु शर्मा ने बताया कि 12वीं बोर्ड की छात्रा पल्लवी पुत्री सच्चिदानंद पुरोहित ने 91. 40 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टॉप किया तथा सीमा जांगिड़ पुत्री बंशीधर जांगिड़ व शबाना बानो पुत्री मुस्लिम अली ने 84.80% प्रतिशत समान अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं समीरा बानो पुत्री मोहम्मद इस्लाम में 84.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही।
विद्यालय सचिव हरिश्चंद्र रोहिला ने छात्राओं व अभिभावकों को माला पहनाकर वह मिठाई खिलाकर सम्मान किया तथा विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए सकारात्मकता को सफलता का मूल मंत्र बताया।