जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न स्थानों पर महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान जारी है । महंगाई से राहत पाने के लिए आमजन का उत्साह शिविरों में देखा जा रहा है । आयोजित शिविरों में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के द्वारा लाभार्थियों को राजस्थान सरकार की 10 योजनाओं की गारंटी कार्ड वितरित किए जा रहे हैं । योजनाओं से लाभान्वित होने के पश्चात लाभार्थि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्य सरकार का आभार व्यक्त कर रहे हैं ।
जिले में चल रहे मंहगाई राहत कैम्प में अब तक 467 कैम्पों में 3 लाख 93 हजार 758 परिवार लाभान्वित हुए, जिनको 17 लाख 11 हजार 998 गांरटी कार्ड जारी किए गए। जिला कलक्टर डॉ खुशाल ने बताया कि ने बताया कि शिविरों में मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के 245651, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के 300540, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के 39191, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना के 296547, इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर योजना के 108817, मुख्यमंत्री कामधेनू बीमा योजना के 171417, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 132362, महात्मा गांधी मनरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के 55680, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के 7567 कार्ड जारी किए गए ।