सीकर-नीमकाथाना : नीमकाथाना के एक छोटे से गांव की छात्रा सकीना ने गांव का नाम रोशन किया हैं। छात्रा ने 12 वीं बोर्ड की कला संकाय में 94.80% अंक प्राप्त किए हैं। सकीना के पिता मनरेगा में मजदूरी करते हैं, लेकिन इसके बावजूद उसने यह उपलब्धि हासिल की।
ढोकन गांव की ढाणी नाथुवाला की सकीना पुत्री शीशराम फागना एक गरीब परिवार से आती है। मां अनपढ़ है ओर ग्रहणी है, पिता मनरेगा में मजदूरी करते हैं। इसके बावजूद सकीना ने ना केवल खुद के सपने पूरे किए बल्कि परिवार वालों की उम्मीदों पर भी खरा उतरी। सकीना का परीक्षा परिणाम आते ही सबसे पहले विद्यालय के शिक्षकों ने उसे फोन पर बधाई दी और माता-पिता को भी बधाई दी।
सकीना ने कहा कि मेरी सफलता के पीछे मेरे माता-पिता गुरुजन व सबसे बड़ा हाथ मेरे बड़े भाई का है जिसने मुझे पढ़ना सिखाया और प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए मुझे रोज प्रेरित करता है। सरस्वती पब्लिक स्कूल नीमकाथाना कि छात्रा अब प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है।