सीकर-फतेहपुर : पिता की मौत के बावजूद बेटा लाया 94.60 % अंक:सरकारी स्कूल में पढ़कर पूरा किया सपना, फतेहपुर ब्लॉक में रहा अव्वल

सीकर-फतेहपुर : कहते हैं जब मन में कुछ बड़ा करने का सपना और जुनून हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है। गुरुवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आरबीएससी ने 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट घोषित किया। जिसमें इस बार पूरे प्रदेश का कुल रिजल्ट 92.35% रहा। ऐसे में अगर फतेहपुर क्षेत्र की बात करें तो कस्बे के बेसवा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र रेहान खान पुत्र रासीद अली खान ने 12वीं कला वर्ग में 500 में से कुल 473 नंबर प्राप्त करके

94.60% अंक प्राप्त किए हैं।

रेहान खान के पिता राशिद खान की मृत्यु डेढ़ साल पहले हो गई, जिसके बाद एक बार तो परिवार पर दुखों का पहाड़ सा टूट गया, लेकिन रेहान खान ने अपना पढ़ाई का सपना जारी रखा।

रेहान खान ने बताया कि परिवार में सब कुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन पिता के निधन से हमें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद मैंने अपनी पढ़ाई को जारी रखा और आज यह मुकाम हासिल किया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget