राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स व 10वीं के रिजल्ट पर क्या है लेटेस्ट अपडेट? जानिए परिणाम से जुड़ी सभी डिटेल्स

RBSE 12th Arts and 10th Result 2023 : राजस्थान बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं का रिजल्ट (RBSE) ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा। छात्रों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए।

12वीं आर्ट्स व 10वीं के रिजल्ट को लेकर मीडिया में तरह-तरह का दावा किया जा रहा है। लेकिन लेटेस्ट जानकारी की मानें तो बोर्ड की तरफ से रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर आज किसी भी वक्त जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी करने के बाद बोर्ड की तरफ से लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया जाएगा। छात्रों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। साथ ही हमारी वेबसाइट का एजुकेशन सेक्शन चेक करते रहें।

राजस्थान बोर्ड की तरफ से 12वीं साइंस और आर्ट्स का रिजल्ट पहले ही जारी किया जा चुका है। बोर्ड की तरफ से दोनों स्ट्रीम का रिजल्ट 18 मई की रात को जारी किया गया था। दोनों ही स्ट्रीम में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से बेहतर था। हालांकि, बोर्ड की तरफ से टॉपर्स की लिस्ट नहीं घोषित की गई थी।

राजस्थान बोर्ड 10वीं व 12वीं आर्टस की परीक्षा में नंबर से नाखुश होने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा। साथ ही एक या दो विषय में फेल होने वाले छात्र स्क्रूटनी के लिए भी आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा।

ऐसे चेक कर सकेंगे 12वीं आर्ट्स व 10वीं का रिजल्ट
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करे।
– पर्सनल डिटेल्स डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– रिजल्ट आपके सामने होगा।
– रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

Web sitesi için Hava Tahmini widget