झुंझुनूं :  ACB का व्यापारियों से जनसंवाद:ASP इस्माइल खान बोले – रिश्वत मांगे तो बिना संकोच बताएं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल 

झुंझुनूं : झुंझुनूं एसीबी ने चिड़ावा के व्यापारियों से जनसंवाद कार्यक्रम किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एसीबी ASP इस्माइल खान ने बताया कि जनता की जागरूकता से ही भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सकता है। आम आदमी को जहां कहीं भी भ्रष्टाचार होता दिखे या कोई उनसे रिश्वत मांगे तो बिना संकोच एसीबी को बताए।

उनकी सूचना को गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका अधिकार है कि सरकारी कार्यालय में आपका काम बिना रिश्तव के हो, लेकिन साथ में यह भी कर्तव्य है कि आपसे कोई लोकसेवक रिश्वत की मांग करता है तो एसीबी टीम को इसकी सूचना दे।

परिवादी द्वारा रिश्वत में दिए जाने राशि के संबंध में सरकार ने अब रिवाल्विंग फंड का प्रावधान किया है, जिसके तहत जब्तशुदा रिश्वत राशि के बदले में रिवॉल्विंग फण्ड से परिवादी को रुपए वापस किए जाते है।

इस दौरान चिड़ावा व्यापार मण्डल संघ के अध्यक्ष अशोक मालपाणी, सचिव पुरुषोत्तम, डॉ एल. के. शर्मा, पृथ्वीराज शर्मा, देवानंद चौधरी, कमलेश मालपाणी, रवि जांगिड़, अशोक वर्मा, कृष्ण स्वामी, फारूक कुरेशी, संदीप बीवाल, हार्डवेयर एसोसियशन महामंत्री राकेश सहित कस्बे के गणमान्य लोग कार्यक्रम मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget