झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के सिहोड़िया की ढाणी में पिछले काफी समय से चल रहे लीज का विवाद अब फिर से नया रूप लेने लगा है। मंगलवार रात को राजकार्य में बाधा डालने के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस के साथ हुए झगड़े के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
पुलिस की कार्यवाही को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने नारेबाजी कर विरोध जताते हुए पुलिस पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया है। इस दौरान ग्रामीणों ने युवा नेता नौरंग डांगी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए बताया कि सिहोडिया की ढाणी में लीज धारकों व ग्रामीणों के बीच लीज को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है।
ग्रामीण लीज को अवैध बताते हुए बंद करवाना चाहते हैं, जबकि लीज धारक प्रशासन के सहयोग से जबरदस्ती लीज चलाने अड़े हुए हैं। नौरंग डांगी ने बताया कि गांव के कुछ लोगों पर मुकदमा दर्ज कर रखे हैं। यह लोग अपराधी प्रवृत्ति के लोग नहीं हैं, पुलिस ग्रामीणों को बेवजह परेशान कर रही है। लीज को लेकर गांव में मामला इतना संवेदनशील हो चुका है कि यहां कोई बड़ी घटना भी हो सकती है। मामले को सुलझाने के लिए पुलिस व प्रशासन के उच्च अधिकारियों को ग्रामीणों के साथ बैठक कर मामले को सुलझाने का प्रयास करना चाहिए। रात को हुई घटना को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है तथा लीज के विवाद को लेकर गांव का माहौल भी तनावपूर्ण हो गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने बिना कोई नोटिस दिए ही रात को उनके घरों में घुस गई। यदि पुलिस की ओर से कोई नोटिस दिया जाता तो ग्रामीण पुलिस के समक्ष मामले में नामजद लोगों को सुपुर्द कर देते, लेकिन पुलिस की ओर से लीज धारकों से मिलीभगत कर लीज चलाने का जबर्दस्ती प्रयास किया जा रहा है।
विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि किसी भी सूरत में लीज का संचालन नहीं होने दिया जाएगा, यदि प्रशासन ने इसके बावजूद भी कोई गलत कदम उठाया तो इसका बुरा अंजाम उठाना पड़ सकता है। इस मौके पर राम सिंह, शोभाराम, रामनिवास, कानसिंह, कुरड़ाराम, राजकुमार, श्योदान सिंह, रामकुमार, रामसिंह, हनुमान, बुधराम, अशोक, बाबूलाल, रामपत, ज्वाला सिंह, महिपाल, सतवीर, विकास, सजना देवी, कमला देवी, अमृता, सुनीता, माया देवी, रामकला, संतोष, अनीता सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।