झुंझुनूं : ग्राम फतेहसरा में विकास कार्यों का लोकार्पण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल 

झुंझुनूं : आज 21 मई 2023 को ग्राम पंचायत बीबासर के फतेहसरा गांव में नवनिर्मित प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फतेहसरा में कक्षा कक्ष मय बरामदा का लोकार्पण हुआ । लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बृजेंद्र ओला परिवहन व सड़क सुरक्षा मंत्री राजस्थान सरकार तथा अध्यक्षता श्रीमती पुष्पा चाहर प्रधान । इस कार्यक्रम में मंत्री महोदय ने विद्यालय विकास में योगदान देने वाले भामाशाहों का सम्मान किया। गांव के लिए विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा की जिनमें मीणा बस्ती, जांगिड़ मोहल्ला व मेघवाल बस्ती में इंटरलॉक सड़क निर्माण, पेयजल टंकी की मरम्मत करने की घोषणा करी।

मंच पर सुमेर सिंह महला, अजमत अली, अंजू कसवा, महेंद्र झाझड़िया, सुदेश श्योराण, नरोत्तम थोरी, राजेंद्र चाहर, फतेहसरा ग्राम से जगमाल सिंह झाझडिया, सूबेदार मेजर रामेश्वर सिंह झाझडिया, सत्यदेव, सूबेदार भागीरथ सिंह, अध्यापक जीवनराम, अध्यापक हरफूल धोटड़, सूबेदार प्रताप सिंह, रेखसिह, शुभकरण, देवकरण, अनिल झाझडिया, शैतान सिंह परिहार, नंदलाल परिहार, सिकंदर अली, रोशन अली, सदीक, मुमताज, ओमप्रकाश जांगिड़, महेंद्र जांगिड़, दयाराम जांगिड़, कपूरचंद जांगिड़, अमीचंद जांगिड़, सूबेदार धर्मपाल मीणा, विजेंद्र मीणा, ताराचंद मीणा, अमर सिंह मीणा, ख्यालीराम घोटड़, कुडाराम, नवीन, सुमेर बिछर, सुबेह सिंह नायक, व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे मंच संचालन राजकुमार जी डांगी, सुरेश घोटड व राजेश झाझड़िया ने किया ।

Web sitesi için Hava Tahmini widget