झुंझुनूं : अब झुंझुनूं में होगा गुर्दे की पथरी का लैजर (Laser) से ईलाज ढूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में गुर्दे की पथरी का लैजर (Laser) मशीन से ईलाज का शुभारम्भ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल 

झुंझुनूं : अब झुन्झुनू में होगा गुर्दे की पथरी का लैजर (Laser) से ईलाज ढूकिया हॉस्पीटल झुंझुनूं में गुर्दे की पथरी का लैजर (Laser) मशीन से ईलाज का शुभारम्भ NRDD संस्थान अध्यक्ष सुन्दर देवी द्वारा फिता काट कर किया गया। इस अवसर पर हॉस्पीटल निदेशक दयानन्द सिंह ढूकिया ने बताया कि पहले गुंर्दे की पथरी का लैजर से ऑपरेशन (RIRS) करवाने के लिये जयपुर या दिल्ली जाना पड़ता था, अब मरीज यहीं करवा सकते है। डॉ. उमराव सिंह कुल्हरी ( गुर्दा एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ) ने बताया की लैजर (Laser) से गुर्दे की पथरी का ऑपरेशन (RIRS) बिना किसी चिर-फाड़ के किया जाता है व 24 धण्टे बाद मरीज को अस्पताल से छुटटी दे दी जाती है एवं मरीज 2 से 4 दिवस में अपने दैनिक कार्य कर सकता है एवं भविष्य में पथरी होने के अवसर बिल्कुल खत्म हो जाते है। डॉ. उमराव सिंह कुल्हरी ने बताया कि ढूकिया हॉस्पीटल झुंझुनूं में ECHS, RGHS, चिरंजीवी के लाभार्थी भी गुंर्दे की पथरी का ऑपरेशन लैजर से निःशुल्क करवा सकते है।

डॉ. मोनिका ढकिया ने बताया कि ढूकिया हॉस्पीटल झुंझुनूं में ECHS, RGHS, चिरंजीवी के अन्तर्गत समस्त ऑपरेशन का कैशलेस ईलाज उपलब्ध है। यहां एक ही छत के नीचे सभी विशेषज्ञों कि सेवायें उपलब्ध है, जिनमें डॉ. उमराव कुल्हरी (गुर्दा एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. भारत भूषण(जनरल फिजीशियन), डॉ. विवेक चौधरी (हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ), डॉ. अमित चौधरी (जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन), डॉ योगेश कुमार (निश्चेतन विभाग) व डॉ विवेक सिहाग (आयुर्वेद व पंचकर्म) की नियमित सेवायें उपलब्ध है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget