जयपुर : जम्मू कश्मीर के कटरा में रविवार देर रात वैष्णो देवी दर्शन करके लौट रहे जयपुर के यात्रियों की बस पलट गई। हादसे में 1 की मौत हो गई। वहीं 23 लोग घायल हो गए हैं।
जयपुर के 13 लोग घायलघटना की जानकारी देते हुए जम्मू के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि सभी यात्री दर्शन करके लौट रहे थे। घायलों में अधिकांश लोग जयपुर के रहने वाले थे। घायलों को कटरा और दानसाल के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस हादसे के कारणों की जांच करने में जुटी है। शुरूआती जांच में यह पता चला है कि बस का चालक मोड़ पर बस को काबू नहीं कर पाया। इस कारण बस हादसे का शिकार हो गई।
जयपुर की नीतिका को मृत घोषित
यह हादसा कटरा के पास मुर्री इलाके में रविवार दोपहर करीब एक बजे के आस—पास हुआ है। इस घटना में ज्यादातर लोग राजस्थान के होने के कारण कुछ देर बाद ही इसकी सूचना प्रदेश में पहुंच गई थी। दुर्घटनाग्रस्त बस में करीब 30 यात्री सवार होना बताया जा रहा है। इनमें से ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल थे। यह सभी लोग माता के दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे थे। मिली सूचना के आधार पर हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था।
इन घायलों का चल रहा इलाज
सरोज पत्नी हेमचंद, दिव्यांशु कुमावत पुत्र महेंद्र सिंह कुमावत, दीपा कुमावत पत्नी कमल, सुशीला पत्नी मनोज, सांविका पुत्र कमल, मोहन पुत्र रामेश्वर प्रसाद, नीतीश कुमावत पुत्र विनोद कुमावत, विक्रम पुत्र महेंद्र सिंह, मयंक पुत्र भगवान साई, विकास सूर्यबनी पुत्र हेमंत साई, लोकेश कुमार, संगीता कुमावत पुत्री मनोज, अंजू कुमावत पत्नी गगन कुमावत का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कटरा में भर्ती जयपुर के घायलों के नाम
- सरोज (45) पत्नी हेम चंद ।
- दियांशु कुमावत (24) पुत्र महेंद्र सिंह कुमावत।
- दीपा कुमावत (30)पत्नी कमल।
- सुशीला (50) पत्नी मनोज।
- सांविका (1) पुत्र कमल ।
- मोहन (52) पुत्र रामेश्वर प्रसाद ।
- नीतीश कुमावत (17)पुत्र विनोद कुमावत ।
- विक्रम (22)पुत्र महेंद्र सिंह ।
- मयंक(6) पुत्र भगवान साई ।
- विकास सूर्यबनी (48)पुत्र हेमंत साई ।
- लोकेश कुमार(22) ।
- संगीता कुमावत (26)पुत्री मनोज ।
- अंजू कुमावत (25)पत्नी गगन कुमावत।