झुंझुनूं-सिंघाना(ढाणा) : ढाणा गांव में बोरवेल का उद्घाटन:MLA बोले- पेयजल के लिए क्षेत्र ग्रामीणों को नहीं होने दिया जाएगा परेशान

झुंझुनूं-सिंघाना(ढाणा) : सिंघाना थाना क्षेत्र के ढाणा गांव में शुक्रवार को बोरवेल के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सुभाष पूनिया, विशिष्ट अतिथि नाथाराम, लीलाराम, छाजू राम थे। जबकि अध्यक्षता महीपाल सिंह ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने विधायक कोटे से पेयजल योजना के तहत बनी बोरवेल का विधिवत रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुभाष पूनिया ने कहा कि सूरजगढ़ के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र का अधिकांश हिस्से में पेयजल का जलस्तर काफी नीचे चले जाने से आमजन के सामने पेयजल की समस्या बनी हुई है। सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुंभाराम नहर योजना का पानी लाने को लेकर सरकार के सामने कई बार मांग उठाई जा चुकी है, लेकिन कांग्रेस सरकार कुंभाराम नहर योजना को अधर में ही लटका कर जनता के साथ विश्वासघात कर रही है।

प्रदेश सरकार के कार्यकाल में युवा व किसान वर्ग के साथ सबसे ज्यादा धोखा हुआ है, बार-बार होने वाले पेपर लीक युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है वही बिजली के बिलों में चुपचाप बढ़ाए जा रहे फ्यूल चार्ज से किसानों को बाहरी नुकसान उठाना पड़ रहा है। सरकार बनने से पहले घोषणापत्र में पूरे पांच साल बिजली के दाम नहीं बढ़ाने का वादा किया था, लेकिन सरकार अब अपने वादों पर खरा नहीं उतर रही है, जिससे आम जनता को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

पहले सूरजगढ़ और बुहाना मे सरकारी कॉलेज नहीं होने से यहां के युवाओं को पढ़ाई के लिए दूसरे स्थानों पर जाना पड़ रहा था, लेकिन उनके अथक प्रयास से अब दोनों जगह सरकारी कॉलेज खुलने से युवाओं के सामने पढ़ाई के अवसर भी आसान हो गए हैं। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की ओर से विधायक सुभाष पूनिया का माल्यार्पण व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। इस मौके पर उपप्रधान सरला सैनी, मोहनलाल गुप्ता,, सुभाष खांन्दवा, अशोक, डॉ हरिसिंह, डॉ जय नारायण, सतवीर धायल, हनुमान सिंह, कुरडाराम पूर्व पंच, सूबेदार महेंद्र सिंह मांकड़ो, बजरंग लाल ठेकेदार, पवन मीणा, राजू सैनी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget