जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : जिला प्रशासन एवं शांति अहिंसा विभाग झुंझुनू के द्वारा 21 मई को राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम सूचना केन्द्र सभागार में सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा । जिला कलेक्टर डॉक्टर खुशाल यादव ने बताया कि कार्यक्रम में एन.एस.एस/एन. सी. सी./स्काउट-गाईड/नेहरू युवा केन्द्र/गांधीवादी संस्थाओं के प्रतिनिधि/खादी संस्थाओं के प्रतिनिधि/सार्वजनिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि/गौशालाओं के प्रतिनिधि/पुलिस मित्र/ग्राम रक्षक/सी. एल. जी. सदस्यों को आंतकवाद के विरूद्ध शपथ दिलवाई जायेगी।
शांति एवं अहिंसा विभाग द्वारा ” सदभावा-शांति और विकास” विषय पर सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि भारत में हर साल 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस (Anti-Terrorism Day) मनाया जाता है। इसे राष्ट्रीय सद्भाव को बढ़ावा देने, आतंकवाद को कम करने और सभी जातियो पंथों आदि के लोगों के बीच एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जाता है।