झुंझुनूं : अर्जुनराम मेघवाल को केंद्रीय कानून मंत्री बनने पर दिल्ली में मुलाकात कर दी बधाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल 

झुंझुनूं : भाजपा नेता एडवोकेट ईशान मिश्रा और पीडब्ल्यूडी इंजीनियर्स एसोसेशन राजस्थान के प्रदेश महासचिव अजय आर्य के नेतृत्व में अर्जुनराम मेघवाल को केंद्रीय कानून मंत्री बनने पर बधाई दी। इस मौके पर भाजपा नेता एडवोकेट ईशान मिश्रा ने कहा की राजस्थान के लिए बड़े गौरव का विषय है की राजस्थान को इतने बड़े मंत्रालय का जिम्मा मिला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेघवाल को केंद्रीय कानून मंत्री बनाने पर आभार जताया।

इस मौके पर एडवोकेट राजेश सामोता शाहपुरा, एडवोकेट मानवेंद्र सिंह राजपुरोहित , एडवोकेट अरुण टांक आदि उपस्थित रहे।

16°C
غائم في أغلب الأحيان
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark