झुंझुनूं : बिजली की दरों में वृद्धि व पानी की किल्लत को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन एवं ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल 

झुंझुनूं : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ बिजली के फ्यूल चार्ज में वृद्धि एवं भीषण गर्मी में पानी की किल्लत को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मवांडिया की अगुवाई में जिले भर के प्रत्येक उपखंड कार्यालय पर भाजपाइयों द्वारा प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। इसी के अंतर्गत झुंझुनू मुख्यालय पर सांसद नरेंद्र कुमार खीचड के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शहीद स्मारक से कलेक्ट्रेट तक नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया। उसके पश्चात उपखंड अधिकारी सुप्रिया को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर सांसद नरेंद्र कुमार ने कहा कि गत विधानसभा चुनाव के समय राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने जनता से वादा किया था कि बिजली की दरों में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं होगी, फिर भी लगातार फ्यूल चार्ज व यूनिट में वृद्धि कर आमजन पर कड़ा प्रहार किया है व साथ ही पानी के लिए जिले की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।

भाजपा राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पूनिया ने कहा कि गहलोत सरकार ने राजस्थान की जनता के साथ धोखाधड़ी की है। महंगाई राहत शिविर के नाम पर आमजन को गुमराह किया जा रहा है। राहत के नाम पर आमजन को चक्कर कटवाने के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हो रहा है। पिछले 4 वर्ष में राजस्थान की गहलोत सरकार ने जनता को महंगाई के अलावा कुछ भी नहीं दिया। बिजली उत्पादन में राजस्थान में विद्युत उत्पादन निगम के 10 थर्मल हाइडल प्लांट और 3 अन्य पावर प्लांट है जिनकी कैपेसिटी 8597 . 35 मेगावाट बिजली उत्पादन की है, लेकिन सरकार की नीतियों के चलते कोयले की कमी, तकनीकी खराबी का बहाना बनाकर यह उत्पादन घटाकर महज 3500 से 4000 मेगावाट पर आ गया है। इसके अतिरिक्त कोयला खरीद में व्याप्त घोटाले में कोयला कंटेनरों में 30% कोयले की चोरी पकड़ी गई है, जिसमें औसतन एक कंटेनर में 10 लाख रूपये का कोयला होता है जोकि प्रतिदिन 500 से 600 ट्रकों से कोयला चोरी किया जाता है।

यदि हम बात करें बिजली सप्लाई की तो आलम यह है कि हर रोज गांव और शहरों में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है जिससे भीषण गर्मी के इस मौसम में राज्य की जनता के समक्ष बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में यह वादा किया था कि सरकार में आने के बाद बिजली में किसी भी प्रकार का एक पैसा भी नहीं बढ़ाएंगे लेकिन अपने वादे के विपरीत इस सरकार ने सत्ता में आते ही बिजली के पैसे बढ़ाने शुरू कर दिए। 2018 में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय राज्य में फ्यूल चार्ज 18 पैसे प्रति यूनिट था जिसे कांग्रेस सरकार ने बढ़ाकर 60 पैसे प्रति यूनिट कर दिया है तथा उस समय बिजली की दरें 5 रूपए 55 पैसे प्रति यूनिट थी, जिसे अब बढ़ाकर 11 रुपये 90 पैसे प्रति यूनिट कर दिया गया है। साथ ही जिले की जनता इस भीषण गर्मी में पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रही है। राजस्थान सरकार आमजन को पीने का पानी तक उपलब्ध करवाने में सक्षम नहीं है।

इस मौके पर भाजपा नेता निशित बबलू चौधरी भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भांभू, सुल्ताना मंडल अध्यक्ष बलजीत शर्मा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भादरमल स्वामी, कुलोद मंडल अध्यक्ष सतीश खीचड़, पूर्व जिला उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह काली पहाड़ी, पूर्व सरपंच अर्जुन महला, इंद्राज सैनी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शौकत अली चौहान, अल्पसंख्यक मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष असगर अली पहाड़ियान, एससी मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष एडवोकेट शिवकुमार जेवरिया, श्रीमती मंजू सैनी, श्रीमती सुधा पवार, श्रीमती रानी ठठेरा, श्रीमती सावित्री सैनी, नगर मंडल महामंत्री रवि लांबा, दिलीप सैनी, नगर उपाध्यक्ष ललित जोशी, रामनिवास सैनी, विकास पुरोहित, ताराचंद सैनी, महेंद्र सोनी, नगर मंत्री जगदीश गोस्वामी, कैलाश कुमावत, विनोद जांगिड़, आशु सिंह शेखावत सुल्ताना, कल्याण सिंह सिसिया, सौरभ जोशी, संदीप गोयल, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश शहल, हरी किशन शुक्ला, अनिल जोशी, जाकिर चौहान, सुनील मोरवाल, संपत सिंह तंवर, एडवोकेट हनुमान सिंह महला, पुरुषोत्तम सैनी बगड़, नवल स्वामी, खलील सिलावट सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget