जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
झुंझुनूं-जाबासर(मलसीसर) : गुरुवार रात को आये माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान 12वी कक्षा कोमर्स के परिणाम में जिले के सैनिक गाँव जाबासर से अय्यूब मालवान परवीन बानो ने परचून की दुकान चलाकर बच्चों की परवरिश करते हुवे अपनी बेटियों को शिक्षा रूपी पूँजी देने में कामयाब रहे। रामलाल शिक्षण संस्थान मलसीसर में पढ़ते हुवे तीसरे नम्बर की बेटी आयना खान ने 12वी कॉमर्स में 97.80 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉपर होने का गौरव प्राप्त करने पर जनहित एकता समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनुवाला की अध्यक्षता में आयना खान को मिठाई माला व शॉल ओढाकर जाबासर चौक में भव्य स्वागत करते हुवे समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनुवाला ने कहा कि मेहनत अगर मन लगाकर की जाये तो मंजिल मिलना मुश्किल काम नही हैं।
बच्चे अगर नियमित रूप से कुछ घंटे भी मेहनत कर ले तो सफलता उनके कदमों से दूर नही होती हैं कुछ समय के लिये हुवी मेहनत जिंदगी को आसान बना देती हैं ख़ासकर इस ज़माने में बेटियों के लिये जरूरी हैं कि वो शिक्षा को हथियार बना ले तो उनकी हर समस्या आसान हो जायेंगी बेटियाँ कभी बोझ नही कहलवायेगी और इज्ज़त के साथ समाज को आईना दिखायेगी,घर,परिवार,समाज व देश को आगे बढ़ाने में पुरुषों के साथ क़दम से क़दम मिलायेगी फिर कभी भी कमजोर नही कहलवायेगी वरिष्ठ समाजसेवी संतोष हाकिम ने कहा कि अच्छे जूते पहनने से भाग्य नही बनता मेहनत भरे कदमों से ही मंजिल तक पहुँचा जा सकता हैं हर छात्र को अपने जीवन में चुनोतियाँ के साथ जीना चाहिये तभी जिंदगी सार्थक बनती हैं।
इस अवसर पर स्वागत करने वालो में समाजसेवी भवानी सिंह शेखावत, यूनुस सैय्यद, अब्दुल सत्तार पहाड़ियांन, जाबासर सरपंच मास्टर इरशाद खां, कांग्रेस ब्लॉक महासचिव अख़लाक़ जाबासरिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लियाकत खां, पूर्व सहकारी समिति अध्यक्ष इश्तियाक खां, इक़रा फाउंडेशन अध्यक्ष हाजी शमसाद खां, कैप्टन निसार खां, प.सदस्य करनाराम नायक,बनवारीलाल जांगिड़, मास्टर बंशीधर जांगिड़, हाजी सज्जाद खां, बैक मैनेजर इब्राहिम खां, व्याख्याता भवरू खां,मास्टर शमशेर खां, सूबेदार नेक मोहम्मद, कप्तान सुल्तान खां, सुबेदार इशापक खां, हवलदार सदीक खां, वाईस प्रिंसिपल शमसाद खां, हवलदार सालेम खां, मुंशी खुर्शीद खां, रिसालदार रफ़ीक खां, हवलदार निसार खां, हवलदार फ़ारूक़ खां, मास्टर आलमगीर खां, युवानेता इरफ़ान खां, हवलदार इरसाद खां, हवलदार जहाँगीर खां, बाबू शमसाद अली,युवानेता इस्माइल खां, शाहबाज खां, रियाज़ खां, शाहरूख खान, रतनाराम नायक, ब्लॉक सदस्य सुशील कुमार आदि सैंकड़ों लोगो ने माला पहनाकर स्वागत किया।