जयपुर : प्रसिद्ध शायरा सपना मूलचंदानी ने पहली बार सऊदी अरब में प्रस्तुति दी। उन्होंने रियाद और दम्माम में हुए मुशायरे और कवि सम्मेलन का हिस्सा लिया और अपनी रचनाओं को प्रस्तुत किया। ये कार्यक्रम एम्बेसी ऑफ इंडिया की तरफ से आयोजित किए गए थे। सपना मूलचंदानी ने बताया कि अरब देश के लोग भी हिंदुस्तान से बहुत मोहब्बत करते हैं। लोगों से सिर्फ सुना था लेकिन साक्षात अपनी आंखों से देखा और महसूस किया। इस अनुभव को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती।
मुझे इंडियन एम्बेसी की ओर से जब बुलावा आया तो कहीं न कहीं अपने भारतीय होने पर गर्व महसूस हुआ। एक कवि का सपना होता है कि उसे अधिक से अधिक लोग सुनें और सराहें, देश ही नहीं उसे पूरा विश्व सुनें । कहीं न कहीं मेरे ख़्वाबों की कड़ी का ये एक हिस्सा था, जिसे मैं जी कर आई हूं। सऊदी अरब के अलावा मैंने बहरीन, दुबई जैसे अन्य देशो में भी अपनी शायरी सुनाई है। अरब देश के लोगों के बीच जब मैं गई तो ये महसूस हुआ कि वहां महिलाओं की कड़ी सुरक्षा है। मैंने सऊदी में पहली बार काव्यपाठ किया लेकिन वहां की जनता ने ये एहसास नहीं होने दिया कि मैं पहली बार आई हूं। जो मोहब्बत मुझे भारत में मिलती है, वही मुझे वहां भी मिली। मैं अपने आप को बहुत ही खुशनसीब समझती हूं कि इतनी कम उम्र में मुझे जितना प्यार लोगों का मिला है उसे मैं भूला नहीं सकती।