जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : जिला कलेक्टर डॉक्टर खुशाल यादव ने गुरुवार को भारू ग्राम पंचायत में लगे महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। जिला कलेक्टर ने बताया कि सरकार की यह अच्छी और अनूठी पहल है जिसमें एक जन आधार नंबर से विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। इसी प्रकार प्रशासन गांव के संग अभियान में आमजन के पेंडिंग कार्य भी त्वरित और सुचारू रूप से किए जा रहे हैं। जिला कलेक्टर ने इस दौरान लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी वितरित किए ।
इस दौरान मंडावा एसडीम ओम प्रकाश चंदेलिया, बीडीओ नरेंद्र सिंह पूनिया, तहसीलदार सुभाष चंद्र कुल्हरी, नायब तहसीलदार शिव भगवान पारीक सहित सम्बंदित अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।