झुंझुनूं-अलसीसर : आईएएस डॉक्टर मंजू श्योराण नवसृजित जिला शाहपुरा की विशेषाधिकारी नियुक्त

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर

झुंझुनूं-अलसीसर : झुंझुनूं जिले की बेटी डॉ मंजू श्योराण नवसृजित जिला शाहपुरा की विशेषाधिकारी नियुक्त की गई है। इस नियुक्ति से गांव में खुशी का माहौल है।

आपको बता दें डॉ मंजू श्योराण अलसीसर पास स्थित रामू की ढाणी की रहने वाली है। डॉ मंजू के पिता श्रवण श्योराण सेवानिवृत्त अध्यापक हैं। वही इनके भाई अनिल श्योराण यूपी में बतौर पुलिस अधीक्षक कार्य कर रहें हैं। दोनों भाई बहन ने एमबीबीएस की पढाई की। एमबीबीएस के बाद दोनों ने मेडिकल क्षेत्र की बजाए सिविल सेवा का मार्ग चुना।

आईएएस डॉक्टर मंजू श्योराण : इंडिया में आई थी 59 वीं रैंक झुंझुनूं जिले में रामू की ढाणी अलसीसर निवासी डॉ. मंजू श्योराण जाखड़ ने आईएएस परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर 59 वीं  रैंक प्राप्त की थी। डॉ. मंजू श्योराण जाखड़ को मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण अकादमी में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मान किया। उसे राजस्थान कैडर मिला है।

झुंझुनूं की मंजू श्योराण व अनिल कुमार श्योराण

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के अलसीसर इलाके के गांव रामू की ढाणी के श्योराण परिवार में बहन आईएएस व भाई आईपीएस है। एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करने के साथ ही यूपीएससी परीक्षा क्रैक कर देने इन भाई – बहन की हर कोई मिसाल देता है। बहन मंजू श्योराण राजस्थान औरा भाई अनिल कुमार श्योराण यूपी कैडर के आईपीएस है। कोरोना काल में आईएएस मंजू श्योराण ने उदयपुर जिला परिषद सीईओ व अनिल कुमार श्योराण यूपी के कानपुर में एडीसीपी यातायात के रूप में शानदार काम किया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget