नई दिल्ली : आंदोलनकारी पहलवानों ने बंगला साहिब गुरुद्वारा में की अरदास, प्रबंधकों ने भेंट किया सरोपा

नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जंतर- मंतर पर धरना दे रहे पहलवान बुधवार को बंगला साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेकने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारा में अपनी मांग के संबंध में अरदास की और यहां स्थित सरोवर के जल को अपनी शरीर छिड़का। वहीं गुरुद्वारा के प्रबंधकों ने पहलवानों का सरोपा भेंट किया।

पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, सरिता फोगाट व बजरंग पूनिया ने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर और अपने अन्य समर्थकों के साथ बुधवार की शाम बंगला साहिब गुरुद्वारा में अरदास करने पहुंचे। वे गत दो दिनों की तरह मार्च करते हुए हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए जंतर मंतर से जयसिंह रोड होते हुए रवाना हुए। इसके बाद वे बंगला साहिब गुरुद्वारा पहुंचे। यहां गुरुद्वारा के प्रबंधक उन्हें अंदर ले गए और उनकी अरदास कराई।

इस दौरान पहलवानों ने गुरुद्वारा में आए श्रद्धालुओं से समर्थन मांगा और उनकी ओर से जारी किए गए नंबर पर मिस कॉल करने का आग्रह किया। इसके बाद वे मार्च करते हुए जंतर मंतर पहुंचे। दूसरी ओर जंतर मंतर पर पहलवानों का समर्थन करने के लिए किसानों व अन्य लोगों का पूरे दिन तांता लगा रहा। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से कई किसान संगठनों के पदाधिकारी अपने समर्थकों के साथ आए। इस मौके पर उन्होंने पहलवानों की मांगों को जायज ठहराते हुए उन्हें तत्काल पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी नहीं होने तक वे शांत नहीं बैठेंगे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget