झुंझुनूं-खेतड़ी : विश्व हाईपरटेंशन स्वास्थ्य दिवस:खेतड़ी में डॉक्टरों ने दी मरीजों को सलाह, खान-पान को लेकर किया जागरू

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल में बुधवार को विश्व हाईपरटेंशन स्वास्थ्य दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान मरीजों को स्वास्थ्य के प्रति महत्वपूर्ण जानकारियां देकर जीवन को बेहतर बनाने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अस्पताल प्रभारी डॉ. अक्षय कुमार शर्मा थे, जबकि अध्यक्षता नर्स प्रथम सत्यवीर मान ने की।

कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने विश्व हाईपरटेंशन दिवस कार्यशाला को लेकर लोगों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी डॉ अक्षय शर्मा ने कहा कि आज के समय में बदलती जीवन शैली से मनुष्य बीमारियों की गिरफ्त में आ रहा है। खान-पान का ध्यान नहीं रखने से बीमारियां शरीर पर ज्यादा हावी हो रही हैं। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होकर खानपान पर ध्यान देना चाहिए तथा नशे की चीजों से दूर रहकर स्वास्थ्य को बेहतर बनाना चाहिए। किसी प्रकार का नशा शरीर के संपर्क में आने से शरीर का इम्यूनिटी पावर कमजोर हो जाता है और मनुष्य का शरीर बीमारियों की चपेट में आ जाता है,जिससे लगातार स्वास्थ्य की गिरावट होती रहती है।

इस दौरान अस्पताल में आए मरीजों को स्वास्थ्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां देकर बेहतर खानपान करने, बीमारी होने पर समय पर उपचार कराने की सलाह दी गई। इस मौके पर नर्सिंग ऑफिसर पवन शर्मा, मंजू यादव, कार्यशाला प्रभारी मुन्नालाल मुक्कड, दंत टेक्नीशियन दीपक राणा, जितेंद्र सिंह गुर्जर, हैल्थ कोऑर्डिनेटर अजय सुरोलिया, एलटी रितिक सैनी, अंकिता सैनी, सुभाष चंद्र सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget