झुंझुनूं-खेतड़ी : पुलिस ने फरार आरोपियों पर रखा 3 हजार का इनाम:दो साल से महिला की हत्या के मामले में चल रहे फरार, पुलिस दे रही जगह-जगह दबिश

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी थाना क्षेत्र के कांकरिया में दो साल पहले महिला की हत्या के मामले में फरार आरोपियों पर पुलिस की ओर से तीन हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहे हैं, जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

थानाधिकारी बनवारीलाल यादव ने बताया कि 11 जून 2021 को कांकरिया निवासी सुरेश पुत्र मुखराम सैनी ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि सुबह करीब 5 बजे दो गाड़ियों में सवार होकर मुकेश गुर्जर, रतन गुर्जर, हरिराम गुर्जर, सुरेश, गोपीराम भोपाला की ढाणी व बलराम निवासी ढाणी तूतावाला आदि लोग षड्यंत्र रचकर एक साथ आए, जिनके हाथों में सरिए व अन्य हथियार थे। इस दौरान बलराम ने अपने हाथ में लिए हुए पिस्टल से दो राउंड फायर किए और जबरदस्ती उनका अपहरण कर कैंपर गाड़ी में डालकर ले गए।

इस दौरान आरोपियों ने उसकी मां सोनी देवी के सिर में सरिए से वार कर घायल कर दिया और गाड़ी ऊपर चढ़ा कर उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस दौरान आरोपियों ने परिवादी के पिता मुखराम व भाई को भी जान से मारने का प्रयास किया, लेकिन वह लोग उनके चंगुल से बच निकले तथा शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग आने से आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसको लेकर थाने में आरोपियों के खिलाफ सोनी देवी की हत्या करने का मामला दर्ज करवाया गया था।

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि वारदात के मुख्य आरोपी मुकेश कुमार गुर्जर व हरिराम पिछले काफी समय से फरार चल रहे हैं। आरोपियों की तलाश में पुलिस ने उनके संभावित ठिकानों पर दबिश थी, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर एसपी मृदुल कच्छवा की ओर से आरोपी मुकेश कुमार गुर्जर व हरिराम पर तीन हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोई भी व्यक्ति आरोपियों के बारे में सूचना या उन्हें पकड़वाने में पुलिस की मदद करेगा तो उन्हें इनाम एसपी की ओर से प्रदान किया जाएगा।

18°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark