झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के पास मेहाड़ा थाना क्षेत्र के गौरीर के पास मंगलवार दोपहर को सड़क किनारे खड़े होकर फोन पर बात कर रहे व्यक्ति को डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल व्यक्ति की अस्पताल में ले जाते समय मौत हो गई। एएसआई बाबूलाल ने बताया कि नांगलिया दुधवा निवासी मनीष यादव (52) पुत्र इंद्राज सिंह दोपहर को बाइक लेकर अपने घर से मेहाडा किसी घरेलू कार्य से जा रहा था।
इसी दौरान उसके पास किसी परिचित का फोन आने पर वह बाइक को रोककर सड़क किनारे खड़ा होकर फोन पर बात करने लगा। इसी दौरान मोड़ी की तरफ से डस्ट से भरकर आ रहे डंपर ने अचानक मनीष कुमार को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। घायलवस्था में मनीष कुमार को राहगीरों ने मेहाडा के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और खनन क्षेत्र से ओवरलोड होकर निकलने वाले डंपरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि खनन क्षेत्र में ओवरलोड डंपरों का संचालन अधिक होने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। वहीं क्षेत्र की सड़कें भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
ओवरलोड डंपरो पर रोक लगाने की मांग को लेकर पूर्व में भी कई बार प्रशासनिक व पुलिस के उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से आम आदमी को नुकसान उठाना पड़ रहा है। घटना की सूचना पर मेहाडा पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक मनीष यादव के शव को खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।
मृतक मनीष कुमार खेती-बाड़ी का कार्य करता था। इसके एक लड़का धर्मेंद्र जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है, वही एक लड़की पूजा शादीशुदा है। एएसआई बाबूलाल ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर डंपर चालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।