जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-सूरजगढ़ : महंगाई राहत शिविरों से आमजन को लाभ मिल रहा है। झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद प्रत्याशी रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने ग्राम पंचायत बलौदा में लगे महंगाई राहत शिविर में यह बात कहीं। उन्होंने ने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आपने बजट भाषण के दौरान बचत ,राहत व बढ़त की बात कही थी। महंगाई राहत कैंपों में कांग्रेस सरकार आमजन को राहत देने का कार्य कर रही है जिससे प्रदेशवासियों के चेहरे पर खुशी देखी जा आ रही है उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाओं के माध्यम से जन हित के लिए कार्य कर रही है साथ ही उन्होंने कांग्रेस सरकार द्वारा ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों की जानकारी दी। और शिविर में लाभार्थियों को महंगाई राहत गारंटी कार्ड वितरित किए।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी कविता गोदारा, पंचायत समिति सूरजगढ़ के विकास अधिकारी कृष्ण कुमार चावला, उप प्रधानाचार्य महिपाल सिंह, बलौदा ग्राम पंचायत सरपंच बल्ली सिंह, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष मुकेश शर्मा, पूर्व सरपंच नरेश, पूर्व सरपंच छोटू राम, प्रताप सिंह शेखावत, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के मीडिया प्रभारी संजय योगी, संजय बालोदिया, पवन जांगिड, अशोक सोनी, नत्थूराम, कृष्णसिंह, केसरी सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे हैं।