जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : युवा भारत मातृभूमि अभ्यूदय इकाई भगतसिंह नवयुवक मण्डल संस्थान की ओर से सत्रावसान के अवसर पर ग्रामविकास अभियान अंतर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के कार्यालय में संस्था प्रधान सुमन देवी जाखड़ के सानिध्य में जिला योग प्रचारक एवं स्वदेशी प्रवक्ता योगाचार्य नरेन्द्र भारतीय ने अमर क्रांतिवीरों के ग्यारह चित्र भगतसिंह संस्थान की ओर से भेंट करते हुए कहा की वीर वीराँगनाओं महापुरुषों के प्रति सम्मान भाव व उनके आदर्श जब भावी युवापीढ़ी आत्मसात करेगी तभी समृद्ध सशक्त राष्ट्र का निर्माण होगा और शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए एक भारत श्रेष्ठ भारत स्वस्थ समृद्ध भारत बनाने के लिए उपस्थितजनों को एकता अखंडता व यत्नपूर्वक पुरुषार्थ की शपथ दिलाइ। कार्यक्रम में अशोक स्वामी, उर्मिला सांगवान, ओमप्रभा धरू, पिंटू कुमारी जांगिड़, बीएलओ विजेन्द्र कुमार, रामबाई धानिया, कविता देवी टोकस, शर्मिला देवी, तीजो देवी आदि सहित विद्यालय के बालक बालिकाओं ने भागीदारी निभाई।
ग्रामीणजनों की ओर से अभियान को हर संभव सहयोग का आश्वाशन यथा ट्रांसपोर्टर राजेश रामकुमार टोकस, संदीप जाखड़ बिजलीबोर्ड,गोपाल जाखड़, मोनिका ट्रांसपोर्ट के सुनील चौधरी टोकस, सांखु सरपंच प्रतिनिधि रतनसिंह उदावत, विक्रमसिंह, आर्यन, लोकेन्द्रसिंह, समाजसेवी योगेंद्रसिंह राठौड़, फौजी तेजपाल टोकस, मुकेश फौजी, फौजी संदीप पचार, सोनू स्वामी, सौरव काजला नेवी, रवि मास्टर व प्रभात जाखड़, गणेश सोनी, नरेन्द्र रेलवे आदि ने अभियान की प्रसंशा कर सहयोग दिया। हम अपने घर प्रतिष्ठान को पवित्र मंदिर बनाएं उपहार स्वरूप महापुरुषों के चित्र व वैदिक साहित्य अपनाएं की थीम प्रजापत परिवार के गोपीचंद प्रजापत, संतोष देवी, पूजा ढाका, प्रियंका, दीपक को क्रांतिवीर शहीद भगत सिंह की चित्रावली व वैदिक नित्यकर्म योग साहित्य प्रदान किया वरिष्ठ अध्यापक गोपीचंद प्रजापत ने श्रीफल भेंट कर योगाचार्य भारतीय का सम्मान किया।।