झुंझुनूं-सुल्ताना(झांझोत) : शहीद राजेश कुमार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झांझोत में भामाशाह ने किए 4 पंखे भेंट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर

झुंझुनूं-सुल्ताना(झांझोत) : सुल्ताना निकटवर्ती गांव झांझोत में भामाशाह तेजाराम पायल के पुत्र और पोत्रों ने 4 पंखे विद्यालय परिवार को भेंट किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बलवीर सिंह दूधवाल ने भामाशाह को विद्यालय परिवार में पंखे भेंट करने पर आभार व्यक्त किया। इस दौरान व्याख्याता पवन आलड़िया और शारीरिक शिक्षक राकेश तनानेनिया ने कहा की गांव के भामाशाहो का विद्यालय परिवार को भरपूर सहयोग मिल रहा है।

इस दौरान अध्यापक रणधीर शेखावत, ललिता, वरिष्ठ अध्यापिका सुगानी, अध्यापिका पुष्पा व्याख्याता विद्याधर, व्याख्याता रजत, कंप्यूटर अनुदेशक सतीश आलडिया, वरिष्ठ अध्यापक सुशील मीणा,वरिष्ठ अध्यापक अनिल शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक राजकुमार, वरिष्ठ अध्यापिका सुनीता, कनिष्ठ लिपिक पूनम आदि विद्यालय स्टाफ भी उपस्थित रहा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget