जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने 11वें दिन अनूठे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। धरना स्थल पर महिला कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में मेहंदी से ग्रेड पे 3600, पदनाम परिवर्तन लिखकर प्रदर्शन किया।
जिलाध्यक्ष सरोज राठौड़ ने बताया कि एलएचवी, एएनएम व बीएचएस नर्सिंग संवर्ग ग्रेड पे 3600, पदनाम परिवर्तन सहित विभिन्न मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से प्रदेशभर में हड़ताल पर है। लेकिन सरकार उनकी वाजिब मांगों को पूरा नहीं कर रही। आश्वासन के बाद भी सरकार ने ग्रेड पे नहीं बढ़ाई और न ही पदनाम परिवर्तन किया। साथ ही कई सालों से प्रोबेशन भी अटका हुआ है।
पिछले दिनों राज्य सरकार के नाम अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया था और चेतावनी दी थी कि अगर उनका निपटारा नहीं होगा तो वह आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। इसके बावजूद सरकार ने ध्यान नहीं दिया मजबूरन आंदोलन की राह अपनानी पड़ी, आम जनता को होने वाली तकलीफ के लिए सरकार जिम्मेदार है।
इन मांगों को लेकर प्रदर्शन
एएनएम की ग्रेड पे 2800 से 3600, एलएचवी की 3600 से 4200 तथा 4800 से 5200 करने, एलएचवी एएनएम नर्सिंग संवर्ग का पदनाम बदलने, मोबाइल एप से पूरी तरह से मुक्त करने, अध्ययन अवकाश 2 से 3 साल करने, मंत्रालय कर्मचारियों की तरह इन-सर्विस कोटा प्रदान करने तथा एएनएम नर्सिंग सर्विस रूल्स में परिवर्तन कर शैक्षणिक योग्यता 10वीं से 12वीं करने की मांग प्रमुख है।