झुंझुनूं : झुंझुनूं कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी का हुआ तबादला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : सोमवार को जारी हुई आईएएस तबादला सूची में झुंझुनूं जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी का तबादला जयपुर के आयुक्त उधानिकी पद पर किया गया है। उनकी जगह आईएएस डॉ खुशाल यादव को जिला कलेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है। डॉ खुशाल यादव मूल रूप से डहिना हरियाणा के निवासी हैं। उनके पिता वेद प्रकाश शहर के जाने-माने एडवोकेट हैं। खुशाल यादव ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस से एमबीबीएस कर चुके हैं। फिलहाल स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप पर तैनात थे ।

जिला कलेक्टर के पद पर उनकी पहली पोस्टिंग झुंझुनूं में की गई है। इससे पहले वह अलग-अलग पदों पर बीकानेर, अलवर, बाड़मेर और अजमेर जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। झुंझुनूं जिला कलेक्टर के रूप में एक युवा अधिकारी का आना ब्यूरोक्रेसी के लिए सकारात्मक पहल है। इससे पहले भी झुंझुनूं जिला में काफी युवा जिला कलेक्टर रह चुके हैं।

इस बार झुंझुनूं जिला कलेक्टर के रूप में युवा अधिकारी को जिले की कमान सौंपी गई है। इससे पहले झुंझुनूं एसपी के रूप में मृदुल कच्छावा को भी एक युवा अधिकारी के रूप में जिले की कमान सौंपी गई है। फिलहाल जिला कलेक्टर यादव व जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा दोनो ही युवा अधिकारी जिले को मिले हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget