जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
झुंझुनूं-खेतड़ी(ठाठवाडी) : स्वच्छ भारत मिशन के तहत कायाकल्प कार्यक्रम की रैंकिंग जारी की गयी. जिसमे रा. प्रा. स्था. केन्द्र ठाठवाड़ी ने झुंझुनू जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. कायाकल्प में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अस्पताल को 2 लाख रूपये मिलेंगे। जिससे अस्पताल में विकास कार्य व अन्य सुविधाओं में इजाफा हो सकेगा।
अवार्ड मिलने पर बीसीएमओ डॉ. हरिश यादव ने चिकित्सा अधिकारी डॉ ज्योति शर्मा व टीम को बधाई दी है. अस्पताल को अवार्ड मिलने पर शनिवार 13 मई को ठाठवाडी सरपंच डॉ किशोरीलाल यादव ने अस्पताल स्टाफ का सम्मान किया. ग्रामीणों ने बताया की डॉ ज्योति शर्मा के आने के बाद अस्पताल का नक्शा ही बदल गया है. प्रतिदिन सैकड़ो मरीज आते है. हरियाणा प्रान्त से भी मरीज आने लगे हैं।
इस अवसर पर नर्सिंग ऑफीसर सुशीला, डीईओ प्रदीप यादव, एलटी लोकेश, एएनएम बबीता, भरत शर्मा, विजयसिंह चैयरमैन, पूर्व डेलीगेट सतपाल जागिड, ओमप्रकाश अध्यापक, मनीष कुमार, संजय, संतोष यादव, सूबेदार रामसिंह, जतिन यादव सहित अनेक लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई।