झुंझुनूं : आज जालंधर लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत। आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सुशील रिंकू के 58000 से भी अधिक वोटों से जीतने पर झुंझुनूं में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नेहरू पार्क के सामने पटाखे फोड़कर एवं मिठाई खिलाकर सभी को बधाई दी।
सचिव इंजीनियर प्रवीण कृष्णाीया ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के गुड गवर्नेंस मॉडल को पंजाब की जनता ने स्वीकार किया है और मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार की 1 वर्ष की उपलब्धियों पर पंजाब की जनता ने मुहर लगाई है और राजस्थान की जनता भी गुड गवर्नेंस मॉडल को अपनाना चाहती है ।
झुंझुनूं में आम आदमी पार्टी लोकसभा अध्यक्ष राजेंद्र मावर के नेतृत्व में पटाखा फोड़ कर और मिठाई बांटकर जशन मनाया।
इस जश्न समारोह में आम आदमी पार्टी के ट्रेड विंग जिला अध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद इब्राहिम खान पठान, माइनॉरिटी विंग जिला अध्यक्ष आजम खान राठौड़, मीडिया जिला अध्यक्ष मोहम्मद यूनुस रंगरेज, ब्लॉक अध्यक्ष इम्तियाज तगाला व ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट रामपाल राठौड़, प्रदेश सह सचिव ओबीसी हरपाल सिंह जाखड़, ब्लॉक अध्यक्ष लोक पाल कुमावत, ब्लॉक अध्यक्ष जय सिंह कटारिया, ब्लॉक अध्यक्ष वोनॉ लोहान, जिला अध्यक्ष यूथ विंग पुरषोतम यादव, दानिश राठौड़, आहिद, कैफ भाटी , समीर रंगरेज़, फैसल रंगरेज़, कैलाश सुरा,परवेज़ चायल, इक़रार खा शेख़सर, विलास कुमार, सलाउद्दीन, सलीम , साकिब, गुलाम मिर्ज़ा, परवेज़ चायल आदि उपस्थित थे।
मोहम्मद यूनुस रंगरेज, जिला मीडिया अध्यक्ष झुंझुनूं