Mother’s Day 2023 Recipe: मदर्स डे पर बनाएं ये सैंडविच और हैंडमेड कॉफी रेसिपी, आपकी मॉम हो जाएंगी खुश!

Mother’s Day 2023 Recipe: इस मदर्स डे आप क्या स्पेशल करने का सोच रहे हैं। अगर किसी महंगे तोहफे या कहीं बाहर जानें का प्लान है तो आप इन सबसे एक खास कुछ और भी कर सकते हैं। मां को खुश करने के लिए कोई महंगा तोहफा हो ये जरूरी नहीं प्यार से किया हुआ कोई भी काम आपकी मॉम को हैप्पी कर सकता है।

आप अपना वक्त देकर उन्हें खुश कर सकते हैं। मदर्स डे पर इस बार अपनी मम्मी को स्पेशल तोहफे रूप में अपना टाइम दे सकते हैं। साथ ही अपने हाथों से कुछ टेस्टी बनाकर भी खिला सकते हैं। आज हम आपके लिए मदर्स डे स्पेशल रेसिपी लेकर आए हैं। आइए जानते हैं।

Cheese Tomato Sandwich Recipe Ingredients in Hindi
  • 4- ब्रेड स्लाइस
  • 2 चीज स्लाइस
  • 2 टमाटर
  • 2 टेबलस्पून मक्खन
  • 1 टी स्पून- पिज्जा सॉस
  • 1/2 टी स्पून- काली मिर्च कुटी
  • 1/2 कप- मोजेरेला चीज़ कद्दूकस
  • नमक (स्वादानुसार)
Cheese Tomato Sandwich Recipe in Hindi
  1. टमाटर को अच्छे पानी साफ तरह से धो लें।
  2. इसके बाद छोटे-छोटे स्लाइस में कट कर लें।
  3. इसके बाद ब्रेड लें और उस पर पिज्जा सॉस लगा दें।
  4. इसके बाद एक चीज की स्लाइस का पीस उस पर रख दें।
  5. इसके बाद ऊपर से टमाटर की स्लाइस भी रख दें।
  6. इसके बाद काली मिर्च का पाउडर और स्वादानुसार नमक छिड़कें।
  7. अब ऊपर से एक और चीज़ की स्लाइस रखें और फिर मोजोरेला चीज़ डालकर ऊपर ब्रेड रख दें।
  8. दोनों तरफ ब्रेड के मक्खन लगा दें और अच्छे से सेक लें।
  9. सैंडविच ग्रिल करने के बाद चीज़ टोमेटो सैंडवीच तैयार हो जाएगा।
  10. आप इसे सॉस के साथ सर्व कर सकते हैं।

Handmade Coffee Recipe in Hindi

सैंडविच के साथ आप अपने हाथों से बनी कॉफी भी सर्व कर सकते हैं। इसके लिए गर्म पानी, गर्म दूध, कॉफी पाउडर और स्वादानुसार चीनी की जरूरत होगी। एक कप में हल्का गर्म पानी डालें और फिर चीनी के साथ कॉफी पाउडर डालकर मिक्स कर दें। अच्छी तरह से फेंटने के बाद गर्म दूध डाल दें। इस तरह से स्वादिष्ट कॉफी बनकर तैयार हो जाएगी।

और पढ़िए – स्वास्थ्यव्यंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। जनमानस शेखवाटी  इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले जनमानस शेखवाटी पर फॉलो करें जनमानस शेखवाटी को और डाउनलोड करे–जनमानस शेखवाटी की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें जनमानस शेखवाटी को फेसबुकयूट्यूबटिवीटर वेब न्यू.

Web sitesi için Hava Tahmini widget