झुंझुनूं-सिंघाना(रायपुर जाटान) : रायपुर जाटान में बोरवेल का किया उद्घाटन:विधायक बोले-लंबे समय से स्थानीय लोग थे परेशान, कहा-पानी के लिए सरकार ने नहीं उठाया ठोस कदम

झुंझुनूं-सिंघाना(रायपुर जाटान) : सिंघाना पंचायत समिति के रायपुर जाटान में पेयजल योजना का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सुभाष पूनिया, विशिष्ट अतिथि उमेद सिंह राव, पीतराम थे। जबकि अध्यक्षता सरपंच धर्मपाल ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने बोरवेल व पेयजल योजना का विधिवत रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुभाष पूनिया ने कहा कि रायपुर जाटान के लोगों के सामने पेयजल की काफी समस्या बनी हुई थी, जिसको लेकर उन्होंने विधायक कोटे से बोरवेल का निर्माण करवा कर ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का समाधान किया है। उन्होंने कहा कि सूरजगढ़ विधानसभा का क्षेत्र पूर्व में पानी की कमी के चलते डार्क जोन में घोषित कर दिया गया था। इसके बावजूद भी सरकार ने क्षेत्र के लोगों के सामने आ रही पेयजल समस्या को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र को कुंभाराम जल योजना में जोड़ने को लेकर कई बार विधानसभा मे और जलदाय मंत्री के समक्ष मामला उठाया जा चुका है, लेकिन कांग्रेस सरकार क्षेत्र की जनता को पेयजल उपलब्ध कराने में नाकाम हो रही है। कांग्रेस सरकार के शासनकाल में युवा, किसान व आमजन को काफी पीड़ा सहन करनी पड़ी है। सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने को लेकर महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन महंगाई राहत शिविरों में पूर्ण रूप से जनता को लाभ नहीं मिल पा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की ओर से विधायक पूनिया का साफा पहनाकर नागरिक अभिनंदन किया गया। इस दौरान विधायक सुभाष पूनिया ने रायपुर जाटान गोगाजी मंदिर के पास दूसरी बोरवेल के लिए साढ़े पांच लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की। इस मौके पर पूर्व सरपंच राकेश हीरवा, पंस सदस्य रमेश, संदीप शास्त्री, गिरवर सिंह नरूका, राजेंद्र कुमार सैनी, हव निहाल सिंह, मोहर सिंह ओमप्रकाश, रोहिताश सिंह, अमर सिंह, महेंद्र सिंह, रामनिवास, बलवीर, महेश, रतन चोपड़ा, रविंद्र सिंह ,गोरु चोपड़ा, रामजीलाल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget